Menu
blogid : 317 postid : 709919

फ्यूचर बेबी के जलवे, यकीन नहीं आता तो खुद देख लीजिए

तकनीक-ए- जहॉ
तकनीक-ए- जहॉ
  • 174 Posts
  • 487 Comments

एक वो दौर था जब अभिमन्यु अपनी मां की गर्भ में चक्रव्यूह भेदने जैसी विद्या सीखकर आया था और एक दौर जो आने वाला है उसमें बच्चे खैर चक्रव्यूह का मतलब तो नहीं जानते होंगे लेकिन गर्भ से ही इंटरनेट चलाना, फेसबुक पर आइडी बनाना, पिक्चर अपलोड करना और दोस्तों के साथ ऑनलाइन चैटिंग करने जैसी एक्टिविटीज सीखकर आने की तैयारी कर चुके होंगे. और आपको बता दें कि फ्यूचर बेबी के इस कॉंसेप्ट को 3जी कनेक्शन बहुत ज्यादा समर्थन दे रहा है या यूं कहें कि 3 जी कनेक्शन की वजह से ही फ्यूचर के बेबी इतने ज्यादा इंटरनेट सैवी बनने जा रहे हैं.


एक मोबाइल नेटवर्क कंपनी ने एक ऐसा विज्ञापन बनाया है जिसे देखकर आजकल के बच्चे बहुत इंस्पायर होने वाले हैं. इस एड में नवजात बच्चे को ही इतना अधिक हाइ-टेक दिखाया है कि अच्छे-अच्छे शर्मा जाएं. अरे भई, हों भी क्यों ना, आने वाला टाइम नई पीढ़ी का है, अब वह नई पीढ़ी अपने टैलेंट की शुरुआत मां के गर्भ से ही करने में इंट्रेस्टेड है तो हम कर भी क्या सकते हैं. 3जी के बाद अब 4जी कनेक्शन हर जगह, हर कोने में फुल स्पीड में अपनी सेवाएं प्रदान कर रहा है और संबंधित कंपनी ने भविष्य की कल्पना इतने बेहतरीन तरीके से की है कि आप अपनी आंखें इस एड से हटा नहीं पाएंगे और साथ-साथ यह भी सोचते रहेंगे कि क्या वाकई ऐसा भी हो सकता है!


यकीन नहीं आता तो देखिए ये वीडियो:





Read More:

महिलाओं को सुरक्षित रखने वाली कार

ऐसी शादी जिसमें खुशी बदल गई मातम में

लैपटॉप-फोन नहीं, हाथ बनेगा टच स्क्रीन


Read Comments

    Post a comment

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *

    CAPTCHA
    Refresh