Menu
blogid : 317 postid : 668761

माल चीनी और दाम….. बाप रे!!!

तकनीक-ए- जहॉ
तकनीक-ए- जहॉ
  • 174 Posts
  • 487 Comments

चीनी कंपनी लेनोवो ने अपना थिंकपैड एस1 योगा कंवर्टिबल भारत में लॉंच कर दिया है जिसके साथ ही कंपनी ने टी440, टी440एस, एक्स240एस नाम की तीन और थिंकपैड अल्ट्राबुक्स भी बाजार में उतारी हैं, जिनकी कीमत 78,000 और 95,000 के बीच रखी गई है।



latest ultrabookसबसे पहले बात करते हैं लेनोवो योगा एस1 थिंकपैड की तो यह लेनोवो का यह नया मल्टिमोड डिवाइस अल्ट्राबुक के साथ-साथ टैबलेट के तौर पर भी प्रयोग किया जा सकता है. आप ऑफिस के काम के लिए, ब्राउजिंग, इंटरनेट पर वीडियो देखने जैसे अलग-अलग कामों के लिए आप इस थिंकपैड का लैपटॉप मोड, टैबलेट मोड, स्टैंड मोड और टेंट मोड में प्रयोग कर सकते हैं। इंटल एसबीए प्प्लैटफॉर्म पर काम करने वाले इस डिवाइस में आपको लिफ्ट और लॉक की सुविधा भी मिलेगी जिससे कि आप स्टैंड और टैबलेट मोड में आसानी से लेनोवो की इस थिंकपैड का प्रयोग कर सकते हैं। लेनोवो की इस नई योगा एस1 थिंकपैड की कीमत है करीब 80,000 रुपए।




आइफोन 5एस से भी महंगे हैं मोदी

जहां तक बात है लेनोवो थिंकपैड टी440 की तो 14 इंच की यह अल्ट्राबुक विंडोज 8 पर कार्यरत है। यह अल्ट्राबुक आपको तच और नॉन टच, दोनों ही तरह के मॉडल में उपलब्ध होगी। फोर्थ जनरेशन इंटल कोर-प्रोसेसर से संचालित इस अल्ट्राबुक से आप लगातार 10 घंटे तक काम कर सकते हैं और इसकी कीमत है 78,000 रुपए। वहीं दूसरी ओर 90,000 कीमत के साथ लॉंच किया गया टी440एस अल्ट्राबुक का टॉप कवर कार्बन फाइबर से बना है और इंटल कोर आइ5 प्रोसेसर से संचालित है।


इंटेक्स का पहला एंड्रॉयड स्मार्टफोन


इस अल्ट्राबुक सीरीज में सबसे अंत में नाम आता है लेनोवो थिंकपैड एक्स240 एस तीनों में से सबसे पतला और फुल एचडी डिस्प्ले स्क्रीन वाला है। इस थिंकपैड को 95,000 रुपए में लॉंच किया गया है।



विदेश में बात वो भी बस 1 पैसे में

पहले से बेहतर होगा सैमसंग का नया गैलेक्सी ग्रांड 2



Read Comments

    Post a comment

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *

    CAPTCHA
    Refresh