Menu
blogid : 317 postid : 82

नवीनतम मोबाइल फोन्स

तकनीक-ए- जहॉ
तकनीक-ए- जहॉ
  • 174 Posts
  • 487 Comments

आजकल बाज़ार में मोबाइल फोन की धूम है. सस्ते फोन से लेकर महंगे फोन तक सभी की आजकल बाज़ार में मांग है. इसी श्रेणी में हम आपके सामने लाए हैं सैमसंग के नवीनतम मोबाइल्स जो मोबाइल फोन के तकनीकी विकास में नए अध्याय जोड़ते हैं.

Samsung Star TVसैमसंग स्टार

सैमसंग स्टार एक टचस्क्रीन मोबाइल फोन है जिसको सैमसंग ने करीबन एक वर्ष पूर्व बाज़ार में उतारा था. बाज़ार में यह दो मॉडल में उपलब्ध है – सैमसंग स्टार (एस5230) और सैमसंग स्टार वाईफाई (एस5230डब्लू). अब सैमसंग ने बाज़ार में इसी संस्मरण का तीसरा मोबाइल फोन सैमसंग स्टार टीवी (एस5233) उतारने का फैसला किया है.

विशेषता

सैमसंग स्टार टीवी में एनालॉग मोबाइल टीवी रिसीवर है जिसके द्वारा अब आप अपने मोबाइल में ही मनपसंदीदा टीवी कार्यक्रम देख सकते हैं. पुराने मॉडल की तुलना में इसके ज़्यादातार विनिर्देश वही हैं परन्तु इसमें वाईफाई की सुविधा उपलब्ध नहीं है.

सैमसंग स्टार टीवी मोबाइल फोन एक टचस्क्रीन फोन है जिसकी 3 इंच की टीएफ़टी स्क्रीन है. इसके अलावा इसमें टच विज़ यूआई, एज, ब्लूटूथ कनेक्टिविटी, 16ज़ीबी की विस्तार क्षमता, 3.15 मेगापिक्सेल का कैमरा जो लोगों की मुस्कान पहचान लेता है और स्टीरियो आरडीएस के साथ-साथ और भी बहुत सारी खूबियां हैं.

वर्तमान में यह हैंडसेट दक्षिण पूर्व एशिया में उपलब्ध है लेकिन आने वाले एक महीने के अंदर यह भारत के साथ-साथ अन्य यूरोपीय और एशियाई बाजारों में भी उपलब्ध होगा. भारत में इस फोन की क्या कीमत होगी इसके बारे में अभी सैमसंग ने कोई वक्तव्य नहीं दिया है.

सैमसंग वेव

सैमसंग वेव की सबसे खास बात इसका हार्डवेयर है जो कमाल का है. यह शायद सैमसंग की मोबाइल श्रेणी में अभी तक का सर्वश्रेष्ठ है. यह बाडा ऑपरेटिंग सिस्टम पर आधारित है जो शायद इसकी कमज़ोर कड़ी है. सैमसंग वेव स्लिम फोन है जिसकी चौड़ाई केवल 11 मिमी है. इसके अलावा इसमें एचडी वीडियो रिकॉर्डिंग, वाईफ़ाई, ब्लूटूथ, जीपीआरएफ, जीपीएफ और यूएसबी भी मौजूद हैं.

Samsung Waveविशेषता

प्रोसेसर: 1गीगाहर्ट्ज हमिंगबर्ड

प्रदर्शन: 3.3, ए.यू. सुपर ऍमओलेड

संकल्प: 480×800 (डब्लूवीजीए )

वजन: 118 ग्राम

मेमोरी: 2 जीबी आंतरिक स्मृति (16 जीबी तक बढाई जा सकती है)

कैमरा: फ्लैश के साथ 5 मेगापिक्सेल

आयाम: 118x56x10.9mm
कीमत: 17,500 रुपए


सैमसंग वेव मोबाइल फोन में वाल्यूम नियंत्रण के लिए बगल में बटन दिए हुए हैं जिसे आप लाक भी कर सकते हैं. बाज़ार में मौजूद दूसरे एनड्रोइड की तुलना में सैमसंग ने बहुत अच्छा कार्य किया है जिसके कारण इस श्रेणी में उपलब्ध अन्य फोनों के मुकाबले इसकी कीमत कम है.

Read Comments

    Post a comment

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *

    CAPTCHA
    Refresh