Menu
blogid : 317 postid : 567843

नोकिया लूमिया 1020 – 41 मेगापिक्सल कैमरा मचाएगा धूम

तकनीक-ए- जहॉ
तकनीक-ए- जहॉ
  • 174 Posts
  • 487 Comments

आजकल भले ही लोग सैमसंग के मोबाइल फोन की खरीददारी में ज्यादा व्यस्त हों लेकिन नोकिया पर विश्वास करने वाले लोगों की लाइन भी कुछ कम नहीं है. यही वजह है कि सैमसंग अपनी गैलेक्सी सीरीज में नए-नए धमाके करता जा रहा है वहीं थोड़े-बहुत अंतराल के बाद नोकिया भी अपनी लूमिया सीरीज में बढ़ोत्तरी कर रहा है. हाल ही में नोकिया ने लूमिया 1020 के जरिए एक ऐसा धमाल मचाया है जिसे चुनौती देना सैमसंग को बहुत भारी पड़ने वाला है.


अब नया नंबर लेने की सोचिएगा भी मत


हाल ही में 299.99 डॉलर की कीमत के साथ 41 मेगापिक्सल कैमरे वाले नोकिया लूमिया को लॉंच किया गया है. फिलहाल इसे भारतीय बाजारों में नहीं उतारा गया है लेकिन इस फोन के फीचर्स से अवगत होने के बाद आप यह अंदाजा तो लगा ही सकते हैं कि यह फोन आपके काम का है या नहीं.


नोकिया लूमिया 1020 का डिस्प्ले

नोकिया लूमिया 1020 फोन की 4.5 की स्क्रीन सुपर सेंसिटिव टच वाली है और इसका रेजोल्यूशन 1280X768 डब्ल्यूएक्सजीए का है. इस फोन की स्क्रीन कॉर्निंग गरिला ग्लास 3 से बनी है जिसकी वजह से आप इस फोन के डिस्प्ले को धूप में भी बिना किसी परेशानी के देख सकते हैं. इस फोन की पिक्सल डेंसिटी आईफोन 5 से ज्यादा और सैमसंग गैलक्सी एस4 से काफी कम है.


कौन कहता है फेसबुक इंटरनेट से ही चलता है?


नोकिया लूमिया 1020 का 41 मेगापिक्सल वाला बेहतरीन कैमरा

इस फोन की सबसे बड़ी यूएसपी ही इस फोन का 41 मेगापिक्सल वाला कैमरा है. इस कैमरे की क्लैरिटी बिल्कुल डिजिटल कैमरे के जैसी है. इतना ही नहीं अगर आप इस फोन से प्रोफेशनल तस्वीर खींचना चाहते हैं तो भी इसमें एक एप्लिकेशन मौजूद है. नोकिया लूमिया 1020 में 1.2 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा भी है और अगर आप चाहे तो फ्रंट और रियर कैमरा दोनों से एक साथ फोटो खींच सकते हैं.


सोशल साइट्स की खतरनाक दुनिया

बैटरी और इंटरनल मेमोरी

नोकिया लूमिया 1020 में 1.5 गीगाहर्ट्ज का क्वॉलकोम स्नेप ड्रेगन ड्यूलकोर प्रोसेसर है और मजेदार बात यह है कि इस फोन की इंटरनल स्टोरेज ही 32 जीबी है. इसके अलावा इस फोन की बैटरी भी बहुत दमदार है. नोकिया लूमिया 1020 की बैटरी 2000 एमएएच की है जिससे आप 2जी पर 19.1 घंटे और 3जी पर 13.3 घंटे तक बात कर सकते हैं. इतना ही नहीं आप 63 घंटे तक इस फोन पर गाने भी सुन सकते हैं. वायरलेस चार्जिंग होने की वजह से आपको चार्जर के तार के झंझट से भी मुक्ति मिलेगी.


अब मुर्गी नहीं बल्कि पौधे देंगे अंडा

अब शायद कोई कैंसर से नहीं मरेगा

अब आया ऑनलाइन ‘किस’ का जमाना



Read Comments

    Post a comment

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *

    CAPTCHA
    Refresh