Menu
blogid : 317 postid : 247

लेना है गहना पर जरा संभलना…

तकनीक-ए- जहॉ
तकनीक-ए- जहॉ
  • 174 Posts
  • 487 Comments

भारतीय महिलाओं के लिए त्यौहार अपने गहने और कपड़े दिखाने का एक बेहतरीन मौका होता है. चाहे नवरात्र हो या करवा चौथ सभी पर्वों में महिलाएं गहने पहनना पसंद करती हैं और दीपावली तो है ही वैभव का त्यौहार. इस त्यौहार पर तो महिलाएं किसी भी कीमत पर अपने गहनों को शो ऑफ करने से पीछे नहीं हटतीं. हालांकि अगर इस बार आप भी अपने लिए कुछ बेहतरीन गहने खरीदना चाहती हैं तो कुछ बातों का जरूर ध्यान रखिएगा.

Read: SAFE ONLINE SHOPPING



पहले एक कहानी के द्वारा जानते हैं ऑनलाइन गहने खरीदने के नुकसान और फायदे.


सविता और कविता की कहानी

सविता ने ई-बे (e-Bay) नामक ऑनलाइन शॉपिंग वेबसाइट से अपने लिए एक हीरों का हार खरीदा जो उसे बाजार की कीमत से लगभग 40% कम कीमत पर मिला. जब उसने अपनी फ्रेंड कविता को यह हार दिखाया तो उसने भी वही हार ऑर्डर किया लेकिन एक दूसरी वेबसाइट से. 40% की जगह 50% कम कीमत के चक्कर में कविता ने एक ऐसी वेबसाइट से यह हार ऑर्डर करा दिया जिसने कविता का ना ही हार भिजवाया ना ही पैसे वापस दिए. उस वेबसाइट पर कविता पहले ही अपने नेट बैंकिग से पैसे ट्रांसफर कर चुकी थी इसलिए पैसे तो वापस नहीं हो सकते थे और वेबसाइट भी कुछ दिनों बाद बंद दिखने लगी. हालांकि कविता के पति पुलिस विभाग में थे और उन्होंने अपनी पहुंच से उस नकली वेबसाइट बनाने वालों को पकड़ कर अपने पैसे तो हासिल कर लिए लेकिन अब सभी की किस्मत कविता जैसी तो नहीं होती ना इसलिए ऑनलाइन सामान ऑर्डर करते हुए कुछ बातों का विशेष ध्यान रखें.

Read: कहानी एक लड़के और लड़की की


Online Shopping: अब मार्केट क्यूं जाना

गया जमाना जब लड़कियां पैसे लेकर गहने खरीदने के लिए मार्केट के चक्कर लगाती थीं. अब तो जमाना है ई-शॉपिंग (Online Shoping) का. घर बैठे बेहतरीन दामों पर सामान खरीदें, मजेदार डील्स पाएं और कुछ पसंद ना आए तो वापस भी कर दें. ई-शॉपिंग के इस युग में गहनों की ऑनलाइन शॉपिंग (Online Shopping) भी तेजी से लोकप्रिय हो रही है. इसके जरिये आप स्टाइलिश ऑर्टिफिशियल ज्यूलरी से लेकर डायमंड के सेट्स तक सब कुछ खरीद सकती हैं. आजकल कई ज्वेलर्स तो दुकान खोलकर गहने बेचने के बजाय सिर्फ इंटरनेट के माध्यम से ही अपना कारोबार चलाते हैं. यह उनके लिए बेहद किफायती साबित होता है. उन्हें महंगे शो रूम के किराये सहित कई अन्य मदों पर कुछ भी खर्च नहीं करना पडता. तभी तो ये अपने ग्राहकों को उनकी खरीद पर अच्छा-खासा डिस्काउंट दे पाते हैं और दुकानों की तुलना में ऑनलाइन खरीदी गई ज्वेलरी ज्यादा सस्ती पड़ती है. इसी वजह से आजकल ज्यादातर ग्राहक ज्वेलरी की ऑनलाइन शॉपिंग (Online Shopping) की ओर आकर्षित हो रहे हैं, पर गहनों की ऑनलाइन शॉपिंग करने से पहले आपको इसके फायदे-नुकसान के बारे में भी पूरी जानकारी हासिल कर लेनी चाहिए:


Benefits of Online Shopping: ऑनलाइन गहने खरीदने के फायदे


Discount on Online Shopping: ऑनलाइन शॉपिंग पर त्यौहारों और शादियों सीजन में ग्राहकों को विशेष छूट मिलती है.

Easy to Gift: इसका सबसे बडा फायदा यह है कि आप बड़ी आसानी से दूर देश या दूसरे शहर में बैठे अपने करीबी रिश्तेदार या दोस्त को उपहार भेज कर उसे अच्छा सा सरप्राइज दे सकते हैं.

Reliable Home Delivery: इस क्षेत्र में व्यवसाय करने वाले ज्वेलर पहले से ही अपनी ज्वेलरी का बीमा करवा चुके होते हैं. ऐसे में अगर किसी वजह से ज्वेलरी ग्राहक तक नहीं पहुंच पाती तो उसके लिए दोबारा भिजवाने का प्रबंध किया जाता है.

So Many Ways to shop: ऑनलाइन शॉपिंग में ज्वेलरी की कीमत के भुगतान के लिए ज्वेलर्स अपने ग्राहकों को कई तरह के विकल्प देते हैं. नेट बैंकिंग में क्रेडिट और डेबिट कार्ड के अलावा सामान मिलने पर नकद भुगतान की भी सुविधा देते हैं.

Pay in EMI: इसके अलावा कुछ ज्वेलर ऑनलाइन शॉपिंग करने पर ग्राहकों को आसान किस्तों में भुगतान की सुविधा देते हैं.


Tips to be use in Online Shopping: बरतें एहतियात

ऑनलाइन शॉपिंग ग्राहकों के लिए सुविधाजनक जरूर है, पर इसके माध्यम से ज्वेलरी खरीदने से पहले आपको कुछ बातों का ध्यान जरूर रखना चाहिए:


Be sure: कोई भी ज्वेलरी खरीदने से पहले उस ज्वेलर की विश्वसनीयता के बारे में अच्छी तरह जांच-पडताल कर लें. अच्छा होगा आप किसी बड़ी कंपनी की वेबसाइट से ही यह गहनें खरीदें.

Check about Return Policy: ज्वेलरी खरीदने से पहले मालूम कर लें कि अगर वह टूटी हुई निकलती है तो उसकी वापसी की सुविधा है या नहीं?

Pay Through Credit Card: ऑनलाइन शॉपिंग में बिल का भुगतान क्रेडिट कार्ड से करना चाहिए. इसका फायदा यह होता है कि अगर सही समय पर ज्वेलरी आप तक नहीं पहुंच पाती तो आप उसका पेमेंट रद्द कर सकते हैं या फिर सामान मिलने के बाद नकद भुगतान का भी विकल्प चुन सकते हैं.

Certificate of Quality: हीरे या अन्य कीमती रत्नों की ज्वेलरी खरीदते समय ध्यान रखें कि उसके साथ किसी मान्यता प्राप्त जेमोलॉजी संस्थान का प्रमाणपत्र है या नहीं? ज्वेलरी की रसीद, क्वॉलिटी सर्टिफिकेट और वारंटी कार्ड लेना न भूलें.

Read: Tips to use ATM card


Tag: Online Shopping, Benefits of Online Shopping, E Shopping, Drawbacks of Online Shopping, E-Bay Online Shopping, Jewellery Purchase online, Online Market, ऑनलाइन, ऑनलाइन गहनें खरीदना, हिन्दी, टेक्नोलोजी, तकनीक


Read Comments

    Post a comment

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *

    CAPTCHA
    Refresh