Menu
blogid : 317 postid : 606296

अब कौन बचाएगा सुपर मारियो की गर्लफ्रेंड

तकनीक-ए- जहॉ
तकनीक-ए- जहॉ
  • 174 Posts
  • 487 Comments

जब पहली बार आपने कंप्यूटर घर लाए होंगे तो सबसे पहली गेम उसमें कौन सी थी?


वीडियो गेम के जमाने में आप कौन सी वीडियो गेम सबसे ज्यादा खेली है?




super marioइन सभी का जवाब होगा मारियो. सुपर मारियो की गर्लफ्रेंड को बचाने के लिए आपने अपना पूरा बचपन लगा दिया लेकिन कभी-कभी वह आपके हाथ से निकल ही जाती थी. सुपर मारियो विश्व प्रसिद्ध वीडियो गेम है जिसका निर्माण किया था हिरोशी यमूची ने. निंटेंडो कंपनी, जो कभी सिर्फ ताश के पत्तों का निर्माण करती थी, को वीडियो गेम जाइंट के रूप में पहचान दिलवाने वाले हिरोशी यमूची का का 85 वर्ष की उम्र में निधन हो गया है.


Samsung Galaxy Gear: ऐसी स्मार्टनेस किस काम की


क्योटो स्थित निंटेंडो का कहना है कि यमूची, जिन्होंने सीटल मरीनर्स मेजर लीग बेसबॉल क्लब को 2004 में निंटेंडो की अमेरिका युनिट को बेच दिया था, का कल यानि गुरुवार 19 सितंबर को निधन हो गया.  वह निमोनिया से पीड़ित थे और सेंट्रल जापान में उन्होंने अपना देह त्यागा.



वर्ष 1949 से 2002 तक कंपनी के अध्यक्ष रहने वाली यमूची ने अपनी मेहनत और प्रयासों की वजह से निंटेंडो कंपनी को ऊंचाइयों पर पहुंचाया इसके साथ ही उन्होंने बच्चों के लिए गेमिंग तकनीक का भी निर्माण किया.



उल्लेखनीय है कि पोकिमॉन और सुपर मारियो जैसी गेम्स का निर्माण करने वाली कंपनी निंटेंडो को वर्ष 1889 में स्थापित किया गया था. वीडियो गेम्स बनाने से पहले निंटेंडो सिर्फ ताश के पत्तो का ही निर्माण करती थी. यमूची का नाम जापान के अमीरों में गिना जाता है.



Samsung Galaxy Note 3: सैमसंग का मेगा बजट गैलेक्सी नोट 3

‘फनबुक’ के बाद अब ‘कैनवस टैबलेट’ की बारी

ब्लैकबरी 9720: क्या भारतीयों को पसंद आएगा यह फोन




Read Comments

    Post a comment

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *

    CAPTCHA
    Refresh