Menu
blogid : 317 postid : 350

Samsung Galaxy Mega: सैमसंग का नया धमाका

तकनीक-ए- जहॉ
तकनीक-ए- जहॉ
  • 174 Posts
  • 487 Comments

आए दिन बाजार में नए-नए मोबाइल स्मार्ट फोन की सीरीज लॉंच होती रहती है और इस बात में कोई संदेह नहीं है कि सैमसंग ने भारत के फोन बाजार पर अपनी पकड़ बहुत मजबूत कर ली है. आजकल जिसे देखो उसके हाथ में सैमसंग का ही कोई ना कोई मॉडल नजर आता है. एक दौर था जब नोकिया के आधिपत्य को चुनौती देना किसी के भी बस की बात नहीं थी लेकिन अब बाजी सैमसंग के हाथ में है और अपनी परंपरा को निभाते हुए हाल ही में सैमसंग ने गैलक्सी सीरीज के अंतर्गत अपने सबसे बड़े स्मार्टफोन्स मेगा 5.8 और मेगा 6.3 (Samsung Galaxy Mega 5.8 and Samsung Galaxy Mega 6.3) को भारत में लॉन्च कर दिया है.


सैमसंग गैलेक्सी मेगा 5.8 और 6.3 की विशेषताएं: Samsung Galaxy Mega 5.8 and Samsung Galaxy Mega 6.3  Features


जैसा कि नाम से ही पता चलता है ये दोनों फोन, गैलेक्सी मेगा 5.8 और मेगा 6.3 (Samsung Galaxy Mega 5.8 and Samsung Galaxy Mega 6.3) काफी बड़े हैं. इनकी स्क्रीन की साइज 5.8 इंच और 6.3 इंच है. लेकिन खास बात यह है कि इतनी बड़ी स्क्रीम होने के बावजूद काफी कॉंपैक्टनेस के साथ ये मार्केट में आए हैं, पकड़ने में भी ये दोनों फोन काफी सरल हैं. विशेषकर गैलेक्सी मेगा फोन हैंडल करने और पकड़ने में ज्यादा सरल है. लेकिन जिन लोगों को फोन जेब में रखने की आदत है उन्हें थोड़ी परेशानी हो सकती है क्योंकि ये दोनों ही फोन आपकी जींस या पैंट की जेब में नहीं समा सकते.


लेकिन जिन लोगों को टैबेलेट की आदत पड़ चुकी है उनके लिए ये फोन बेहतर विकल्प साबित हो सकते हैं. गैलक्सी मेगा 5.8 (Samsung Galaxy Mega 5.8 ) में टीएफटी स्क्रीन का प्रयोग किया है, जिसपर कलर्स अच्छे दिखते हैं, कमी बस ये है कि 720 पिक्सल स्क्रीन वाले स्मार्टफोन्स की तुलना में इन फोनों का रिजोल्यूशन कम है.


वहीं दूसरी ओर गैलेक्सी मेगा 6.8 ( Samsung Galaxy Mega 6.3) में सुपर एलसीडी स्क्रीन है. कलर्स के मामले में तो इस फोन की स्क्रीन अच्छी है, लेकिन टेक्स्ट और फोटो गैलक्सी नोट 2 जैसे शार्प नहीं दिखते.


दोनों फोन टचविज इंटरफेस के साथ ऐंड्रॉयड 4.2 के कस्टमाइज्ड वर्जन पर चलते हैं. प्रयोग करने में दोनों बहुत सरल और नैविगेशन में भी कोई परेशानी नहीं है.


सैमसंग गैलेक्सी मेगा 5.8 और 6.3 की डिजाइन: Samsung Galaxy Mega 5.8 and Samsung Galaxy Mega 6.3  Design


डिजाइन की बात की जाए तो दोनों फोन सैमसंग गैलेक्सी एस 4 (Samsung Galaxy S4) के डिजाइन से प्रेरित हैं, इसके अलावा गैलक्सी ग्रैंड और गैलक्सी नोट 2 के मुकाबले थोड़े ज्यादा वर्गाकार हैं. ग्लासी पैटर्न के साथ बने इन दोनों फोन के पीछे बैक कवर्स पर डायमंड पैटर्न है, जो गैलक्सी एस4 में देखा गया था. प्लास्टिक से बने होने के बावजूद ये अच्छी बिल्ट के हैं और फिनिशिंग भी अच्छी है.


गैलेक्सी मेगा 5.8 की कीमत 25,100 रुपए और गैलेक्सी मेगा 6.3 की कीमत 31,490 रुपए होगी. गैलेक्सी मेगा 5.8 अगले सप्ताह बाजार में मिलने लगेगा लेकिन गैलेक्सी 6.3 मध्य जून तक ही भारतीय यूजर्स के लिए मार्केट में आ पाएगा.


Tags: samasung galaxy mega, samsung galaxy mega 5.8, samsung galaxy mega 6.3, samsung galaxy mega features, samsung galaxy mega mobile, samsung latest mobiles, samsung सैमसंग मोबाइल, सैमसंग फीचर, सैमसंग मेगा, सैमसंग 5.8, सैमसंग मेगा 6.3

Read Comments

    Post a comment

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *

    CAPTCHA
    Refresh