Menu
blogid : 317 postid : 654679

पहले से बेहतर होगा सैमसंग का नया गैलेक्सी ग्रांड 2

तकनीक-ए- जहॉ
तकनीक-ए- जहॉ
  • 174 Posts
  • 487 Comments

धमाकेदार एंट्री मारते हुए सैमसंग गैलेक्सी ग्रांड 2 ने फोन मार्केट में कदम रख दिया है और विशेषज्ञों की मानें तो यह फोन इस बार का सबसे ज्यादा बिकने वाला फोन साबित हो सकता है। मजेदार फीचर्स और कम दाम की वजह से अभी से ही सैमसंग का यह नया प्रोडक्ट सैमसंग गैलेक्सी ग्रांड 2 लोगों की जुबान पर चढ़ गया है। चलिए इसकी अन्य खूबियों के बारे में भी बात कर ही लेते हैं।



samsungसैमसंग गैलेक्सी ग्रांड की तुलना में नए प्रोडक्ट सैमसंग गैलेक्सी ग्रांड 2 में आपको काफी बड़ी हाइ डेफिनेशन स्क्रीन के साथ-साथ बेहतर प्रोसेसर और ज्यादा रैम भी उपलब्ध होगा। पिछले वर्ष यानि दिसंबर 2012 में ही सैमसंग गैलेक्सी ग्रांड 2 की लॉंचिंग की घोषणा कर दी गई थी और अब जब यह फोन मार्केट में उपलब्ध होने वाला है तो आपको बता दें कि यह एंड्रायड जेलीबीन 4.3 पर काम करता है और इसमें आपको डुअल सिम की सुविधा मिलेगी। 1.2 गीगाहर्ट्ज स्पीड पर काम करने वाले प्रोसेसर के अलावा इस फोन की फुल एचडी स्क्रीन 5.25 इंच की है जिसका रेजोल्यूशन 1280×720 पिक्सल है। साथ ही इस फोन का रियर कैमरा एलईडी फ्लैश के साथ 8 मेगापिक्सल का है और 1.9 मेगापिक्सल का फ्रंट फेसिंग कैमरा है।



अब चश्मे से चार्ज होगा मोबाइल



बैटरी की बात करें तो सैमसंग गैलेक्सी ग्रांड 2 में आपको 2600 एमएएच वाली बैटरी मिलेगी और दक्षिण कोरियाई कंपनी का यह दावा है कि इससे आप लगातार 4 घंटों तक बात कर सकते हैं। दाम तो अभी सार्वजनिक नहीं किए गए हैं इसलिए हम आपको इसके दाम तो नहीं बता सकते लेकिन वजन और साइज की बात करें तो सैमसंग ग्रांड की तुलना में सैमसंग गैलेक्सी ग्रांड 2 का वजन 1 ग्राम ज्यादा है और साइज में भी मामूली सी बढ़ोत्तरी की गई है। सैमसंग गैलेक्सी ग्रांड 2 की अन्य खूबियां पिछले मॉडल जैसी ही हैं जैसे 8 जीबी इंटरनल स्टोरेज जिसे 64 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है, 1.5 जीबी रैम इत्यादि। सोनी एक्सपीरिया सी, एलजी जी प्रो लाइट और माइक्रोमैक्स कैनवस टर्बो को चुनौती देते हुए सैमसंग ने सैमसंग गैलेक्सी ग्रांड 2 लॉंच किया है। इसमें आपको 2जी, 3जी, ब्लूटूथ, वाइ-फाइ आदि जैसी सुविधाएं भी मिलेंगी।


पैसे खर्च करने से पहले कुछ तो सोच लीजिए

वाह, ये भी क्या फोन है

विदेश में बात वो भी बस 1 पैसे में



Read Comments

    Post a comment

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *

    CAPTCHA
    Refresh