Menu
blogid : 317 postid : 612792

कम बजट वाले लोगों को भी दी सैमसंग ने खुशखबरी

तकनीक-ए- जहॉ
तकनीक-ए- जहॉ
  • 174 Posts
  • 487 Comments

galaxyअपने महंगे फोन सैमसंग गैलेक्सी एस4 को लॉंच करने के बाद कोरियाई कंपनी सैमसंग अब कम बजट वाले ग्राहकों को लुभाने में दिलचस्पी ले रही है। हाल ही में सैमसंग ने एपल की बहुचर्चित रेंज आइफोन को टक्कर देते हुए अपने लेटेस्ट मोबाइल सैमसंग गैलेक्सी एस4 को करीब 41,000 रुपए की कीमत के साथ लॉंच किया था और अब सैमसंग ने गैलेक्सी ट्रेंड 3 के नाम से बजट फोन को मार्केट में उतार दिया है।


आपको बता दें कि सैमसंग का यह नया बजट फोन सैमसंग गैलेक्सी ट्रेंड 3 फिलहाल सिर्फ चीन में ही लॉंच किया गया है और अभी तक यह बात स्पष्ट नहीं हो पाई है कि विश्व के अन्य फोन बाजारों में गैलेक्सी ट्रेंड 3 कब लॉंच किया जाएगा।


सैमसंग गैलेक्सी ट्रेंड 3 के बारे में जो चर्चाएं हो रही हैं उससे तो यही साबित होता है कि सैमसंग गैलेक्सी ट्रेंड 3 उसी फॉरमैट पर काम करेगा जिस पर सैमसंग गैलेक्सी रेंज के अन्य फोन काम करते हैं।


129.7X66.95X9.4एमएम डाइमेंशन वाला यह फोन सिर्फ 128 ग्राम का है और यह 4.2 एंड्रायड जेलीबीन के साथ-साथ डुअल कोर प्रोसेसर क्लॉक्ड 1.2 गीगाहर्ट्ज से संचालित है. इस फोन में 1800 एमएएच वाली बैटरी लगी हुई है लेकिन इस फोन की बैटरी लाइफ कितनी होगी इस चीज से पर्दा नहीं उठाया गया है।


डुअल सिम वाले सैमसंग गैलेक्सी ट्रेंड 3 में वाइ-फाइ, जीपीएस, माइक्रो यूएसबी, और 3 जी सपोर्ट जैसी सुविधाएं उपलब्ध हैं। इस फोन का कैमरा 3 मेगापिक्सल का है (बिना फ्लैश का)। सैमसंग का यह नया बजट स्मार्टफोन आपको काले, सफेद और हल्के गुलाबी रंग में उपलब्ध होगा। प्रीलोडेड एप्लिकेशन के तौर पर आपको इस फोन में चैट ऑन और सैमसंग एप स्टोर मिलेंगे।

साभार: जागरण डॉट कॉम


Read Comments

    Post a comment

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *

    CAPTCHA
    Refresh