Menu
blogid : 317 postid : 214

Top Mobiles Under Ten Thousand: दस हजार में मिलने वाले बेहतरीन फोन

तकनीक-ए- जहॉ
तकनीक-ए- जहॉ
  • 174 Posts
  • 487 Comments

Top Mobiles under ten thousand in india

आज महंगाई ने आम आदमी की कमर तोड़ रखी है. ऐसे में हर आदमी अपना एक-एक पैसा सोच-समझ कर खर्च करना चाहता है और करना भी चाहिए. आज के हाइटेक और बेहद महंगे जीवन में जब हम मार्केट में मोबाइल लेने जाते हैं तो दिल के अंदर एक ही सवाल उठता है कि कैसा मोबाइल हमारी जीवनशैली और पॉकेट के लिए सही रहेगा?

Read: Nokia Lumia 920

अगर आप भी जल्द ही कोई नया स्मार्टफोन लेने वाले हैं और आपके दिमाग में समझ नहीं आ रहा है कि क्या लें और क्या ना लें तो इसका हल है यह ब्लॉग. आज के इस ब्लॉग में हम चर्चा करेंगे बाजार में उपलब्ध 10000 रू. तक की रेंज के अच्छे मोबाइल फोनों के बारे में.


आज लोगों के दिमाग में एक अवधारणा है कि मोबाइल जितना बड़ा होगा वह उतना बेहतरीन और फीचर से भरा होगा. इसीलिए यह फोन अपने स्क्रीन साइज के हिसाब से चुने गए हैं. तो चलिए एक नजर मारते हैं इन मोबाइलों पर:


Nokia Asha 311 Specification: नोकिया आशा 311

Nokia Asha 311 Price

मोबाइल मार्केट में भरोसे का दूसरा नाम नोकिया है और आशा नोकिया की आशा है. यह फोन नोकिया आशा सीरीज का सबसे शानदार फोन है. जहां आशा 303 की 7600 रुपये की कीमत कुछ अधिक लगती है, वहीं आशा 311 6500 रुपये में वाजिब कीमत पर है.

Nokia Asha 311 Specification

नोकिया आशा 311 में आपको मिलता है 3-इंच का कैपेसिटिव स्क्रीन, 1 जीएचजेड का प्रोसेसर, आधुनिक यूआई, एक समझदार मैप्स एप्पलीकेशन, जीपीएस, 3जी और वाईफाई कनेक्टिविटी. इसके साथ ही उल्लेखनीय रूप से गोरिल्ला ग्लास स्क्रैच रेसिस्टेंट भी मौजूद है जो इस कीमत पर कोई भी कंपनी नहीं दे रही है.

Games in Nokia Asha 311

इसके साथ ही ईए गेम्स के 40 मुफ्त गेम्स है. ओवीआई में वो सभी एप्स ही जिनकी आपको आवश्यकता होती है, एंग्री बर्ड्स, व्हाट्सएप्प आदि यह सब कुछ मौजूद हैं एक शानदार बिल्ट क्वॉलिटी और नोकिया की ऑफ्टर सेल सर्विस के साथ.

Disadvantage of Nokia Asha 311

  • यह स्मार्टफोन नहीं है क्योंकि यह मल्टीटास्किंग को सपोर्ट नहीं करता.


Sony Experia Tipo : सोनी एक्सपीरिया टिपो

Sony Experia Tipo Price in India

3.2 इंच के स्क्रीन, 3.2 मेगापिक्सल कैमरा और 800 एमएचजेड प्रोसेसर सहित 9500 रुपये की कीमत वाले सोनी एक्सपीरिया टिपोकी कीमत कुछ अधिक है. हालांकि इस फोन में इनके अतिरिक्त एंड्रॉयड 4.0 और सोनी का टाइमस्केप यूजर इंटरफेस भी है.


Sony Experia Tipo Specification

यूजर इंटरफेस की बात करें तो, सोनी ने इसमें बहुत अधिक फेरबदल किया है और अब यह एंड्रॉयड 4.0 जैसा बिल्कुल नहीं लगता, हालांकि इन बदलावों के बाद यह और भी सरल हो गया है. देखने में यह फोन काफी स्टाइलिश है जिसमें चुनने के लिए 4 विभिन्न रंग भी हैं, फोन का कैमरा और बैटरी लाइफ अच्छे हैं. तो अगर आप एंड्रॉयड की नवीनत्तम पेशकश चाहते हैं तो यह फोन आपके लिए है.

Read: HTC’s Desire Price in India


Micromax Ninja 4.0 माइक्रोमैक्स निंजा 4.0

Price of Micromax Ninja in India

माइक्रोमैक्सनिंजा भारतीय बाजार में लगभग 5000-6000 रूपए की रेंज में है.

Micromax NinjaSpecification

माइक्रोमैक्स बहुत समय से कुछ अलग किस्म के लांच कर रहा है, इस लांचों में से अधिकतर माहौल बदलने वाले मॉड्ल्स साबित होते हैं और निंजा मॉड्ल्स इसी तरह की बदलाव लाने वाली सीरीज है. माइक्रोमैक्स ने इस फोन और इससे कुछ छोटे साथियों द्वारा ऐसे फोन पेश करने की कवायद शुरू की है जिनमें पूरा ध्यान बड़े स्क्रीन और कीमत पर रखा जाएगा.


Micromax Ninja Tech Specifications

इस फोन में 4 इंच 800 गुणा 480 पिक्सल वाला डिसेंट रिजोल्यूशन की स्क्रीन, और 1जीएचजेड क्वालकॉम स्कोर्पियन का काफी तेज प्रोसेसर है और एंड्रॉयड 2.3 ऑपरेटिंग सिस्टम है. इस फोन में सभी एंड्रॉयड फोनों में मिलने वाले 3जी, वाइफाई, जीपीएस आदि के कनेक्टिविटी विकल्प और सेंसर्स हैं.


Weakness of Micromax Ninja

फिर भी कीमत कम रखने के लिए इसमें प्रॉक्सिमिट सेंसर नहीं है हालांकि यह अन्य तब्दीलियों के साथ बेहतरीन काम करता है जैसे कॉल करने या सुनने के कुछ सेंकेड में ही स्क्रीन का ऑटो स्विच ऑफ होना. आइए जानें माइक्रोमैक्स निंजा की कमजोरियां:

  • कैमरा: इसमें 2 मेगापिक्सल का कमजोर सा कैमरा है जिसे किसी भी तरह अच्छा नहीं कहा जा सकता.
  • रैम: कीमत कम रखने के लिए एक मुख्य समझौता माइक्रोमैक्स ने इसमें 256 एमबी रैम लगा कर किया है, यह बहुत ही कम है और इससे इसके दमदार प्रोसेसर के प्रदर्शन पर भी फर्क पड़ेगा क्यूंकि एप्लिकेशन्स के लिए सिर्फ 133एमबी ही बचता है.

Read: Android Phone for Women

Post your comments on: आपकी नजर में नोकिया का कौन-सा फोन है आम बजट के अनुसार सुपरहिट?


Tag: Nokia Asha 311 Specification , Nokia Asha Price, Nokia Asha 311 Price in India, नोकिया आशा 311, Micromax Ninja 4.0, माइक्रोमैक्स निंजा 4.0, Micromax Ninja 4.0 price in India, Sony Experia Tipo , सोनी एक्सपीरिया टिपोSony Experia Tipo Price in India

Read Comments

    Post a comment

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *

    CAPTCHA
    Refresh