Menu
blogid : 317 postid : 141

महिलाओं के लिए खास हैं एंड्राइड फोन

तकनीक-ए- जहॉ
तकनीक-ए- जहॉ
  • 174 Posts
  • 487 Comments

आई-फोन से लेकर स्मार्टफोन, एंड्राइड फोन, सिम्बियन फोन इत्यादि-इत्यादि. आजकल बाज़ार महंगे से लेकर सस्ते फोन से भरा पड़ा है. जहां पहले हम एक कैमरे वाले फोन को खरीदने के लिए सोचते थे वहीं आज यह फोन इतने सस्ते हो गए हैं कि आदमी दो-तीन फोन रख सकता है. बच्चों से लेकर बूढ़ों तक, बिज़नसमैन iPhoneसे लेकर स्कूल जाने वाले छात्रों तक सभी के पास एक से बढ़कर एक मोबाइल फोन हैं. बिज़नसमैन की पहचान बन चुका ब्लैकबेरी फोन आज अपने विज्ञापनों में भी आम लोगों की पहचान बनने की बात करता है. औरतें हों या पुरुष सभी के अनुसार मोबाइल फोन बनाए जा रहे हैं और सभी को यह बहुत पसंद भी आ रहे हैं.

लेकिन क्या महिलाओं ने यह सोचा कि उन्हें कौन सा फोन लेना चाहिए. बाज़ार में ऐसा कौन सा फोन है जो उनकी पर्सनैलिटी को सूट करे. शोध कहता है कि अगर महिलाओं को स्मार्टफोन फोन खरीदना होता है तो वह आई-फोन का चुनाव करती हैं, जबकि पुरुषों को पसंद है एंड्राइड फोन. लेकिन क्या महिलाओं को पता है कि अगर वह एंड्राइड फोन का इस्तेमाल करें तो वह ज़्यादा फायदे में रहेंगी.

पेश हैं तीन कारण कि क्यों महिलाओं को खरीदना चाहिए एंड्राइड फोन

1. हार्डवेयर क्वर्टी कीबोर्ड: महिलाओं को फोन में संवाद करना पसंद होता है वह पुरुषों से ज़्यादा संवाद करती हैं. लेकिन अगर वह आई-फोन का इस्तेमाल करती हैं तो टचस्क्रीन होने के कारण उन्हें आई-फोन का प्रयोग करने में परेशानी होती है क्योंकि विडंबना यह है कि वास्तविक रूप से अंगुलीयों से आई-फोन की सतह को छूने की जरूरत होती है. जबकि एंड्राइड फोन में होता है क्वर्टी कीबोर्ड जिसपर आप आसानी से कुछ भी टाइप कर सकते हैं.

android_phone2. आई-फोन आते हैं सुंदर आकृति और आकारों में : हालांकि आई-फोन दिखने में बहुत फंकी या कूल होते हैं परन्तु उनका आकार किसी ईट की तरह लगता है. जबकि एंड्राइड फोन की आकृति बहुत सुन्दर होती है. अब तो बाज़ार में छोटे-छोटे एंड्राइड फोन भी मौजूद हैं जिसे महिलाएं आसानी से अपने पर्स में रख सकती हैं.

3. एंड्राइड फोन होते हैं सस्ते : हर कॉलेज जाने वाली लड़की आई-फोन नहीं खरीद सकती क्योंकि आई-फोन महंगे होते हैं. एक आई-फोन लगभग 35,000 रुपये में आता है. वहीं एंड्राइड फोन आई-फोन से काफ़ी सस्ता होता है. करीबन आई-फोन के मुकाबले एक-तिहाई दाम पर.

Read Comments

    Post a comment

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *

    CAPTCHA
    Refresh