Menu
blogid : 317 postid : 192

Yahoo hacked, 450000 passwords posted online

तकनीक-ए- जहॉ
तकनीक-ए- जहॉ
  • 174 Posts
  • 487 Comments

Yahoo’s password leak

इंटरनेट की दुनिया में प्राइवेसी के नाम पर आपके पास सिर्फ पासवर्ड ही होता है वरना तो अगर आप एक क्लिक भी करते हैं तो उसकी खबर इंटरनेट को होती है. लेकिन पासवर्ड भी कितना सिक्रेट है यह कहना अब बहुत मुश्किल होगा. पहले लिंक्डइन और अब याहू के लाखों पासवर्ड ऑन लाइन सामने आए हैं. माना जा रहा है कि याहू के लाखों यूजर्स के पासवर्ड हैकर्स ने लीक कर दिए हैं. याहू के 4 लाख 53 हजार से ज्यादा यूजर्स के पासवर्ड लीक हो गए और उन्हें ऑनलाइन पोस्ट कर दिया गया.


Yahoo-Voices-jpgSECRET FEATURE OF FACEBOOK

अब इससे सबसे ज्यादा खतरा तो उन लोगों को है जो अपने याहू अकाउंट के साथ अन्य अकाउंट को अटैच रखते हैं. कई लोग याहू अकाउंट के साथ ही जीमेल, फेसबुक और अन्य वेबसाइट्स का इस्तेमाल करते हैं. याहू यूजर्स के पासवर्ड को कारनामा किया है  the D33Ds Company के नाम से मशहूर ग्रुप ने.


आवाज से खुलने वाले पासवर्ड  को लगी मार

माना जा  रहा है कि जिस सर्वर की सुरक्षा में सेंध लगाकर यह पासवर्ड लीक किए गए वह ‘याहू!! वॉइस’ का हिस्सा है. याहू वॉइस में आप अपना पासवर्ड बोलकर अपना अकाउंट हैंडल करते हैं. याहू वॉइस एक बेहतरीन सुविधा है लेकिन शायद इसकी सुरक्षा का खामियाजा अब इसके यूजर्स को उठाना पड़ेगा.


पहले लिंक्डइन और अब याहू

अभी कुछ दिन पहले ही लिंक्डइन पर लाखों यूजर्स के पासवर्ड ऑनलाइन लीक हो गए थे जिसके बाद लिंक्डइन डायरेक्टर ने इस घटना के लिए अपने यूजर्स से माफी भी मांगी थी.


अपना पासवर्ड चेक करें: How to Check if Your Yahoo, Gmail or AOL Passwords Were Leaked

आपका पासवर्ड हैक हुआ है या नहीं यह आपको सिर्फ चुटकी बजाते ही पता चल सकता है. यह सुविधा सुकुरी लैब (Sucuri Malware Labs) ने दी है. अपना पासवर्ड चेक करने के लिए निम्न टिप्स अपनाएं:

  • पासवर्ड चेक करने के लिए यहां क्लिक करें: Sucuri Malware Labs
  • वेबसाइट खुलने के बाद यहां अपना ईमेल अड्रेस डालें और फिर ‘चेक मेल’ पर क्लिक करें.
  • कुछ ही देर में आपको पता चल जाएगा कि आपका भी पासवर्ड लीक हुआ है या नहीं.
  • अगर आपका पासवर्ड लीक हो गया है तो जल्द से जल्द से इसे बदल दें.


This Article is about hackers, yahoo password hacking, password hacking in hindi, gmail fraud.

 

Read Comments

    Post a comment

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *

    CAPTCHA
    Refresh