Menu
blogid : 317 postid : 346

एक बटन दबाओ, बस हाजिर है…….

तकनीक-ए- जहॉ
तकनीक-ए- जहॉ
  • 174 Posts
  • 487 Comments

एक वैज्ञानिक बच्चे ने ऐसी मशीन (Machine) का आविष्कार किया जो बटन दबाते ही आपका मनपसंद खाना हाजिर कर देता है, कुछ यूं जैसा आप हमारी धार्मिक कथा-कहानियों में सुनते हैं कि ऋषि ने हाथ बढ़ाया और उनके हाथ में इच्छित सामान आ गया. वैसे ही इस मशीन में भी आपने बटन दबाया और पसंदीदा खाना हाजिर हो गया. बच्चों की यह एनिमेटेड फिल्म जिसने भी देखी होगी सोचते होंगे काश! कि सच में कोई ऐसा मशीन होती कि बतन दबाते और खाना हाजिर हो जाता. न बनाने की झंझट होती, न सामान खरीदने की.


सिस्टम एंड मैटेरियल रिसर्च कॉर्पोरेशन (SMRC) (3 डी प्रिंटर बनाने वाली फर्म) ऐसी ही कल्पनाओं को आकार देने में जुटी है. यह ऐसे 3डी प्रिंटर (3D Printer) बनाने में जुटी है जो बारूद जैसे घटक से पौष्टिक खाना बना सकेगा. यह तकनीक बनाने के लिए अमेरिकी स्पेस एजेंसी नासा (NASA) ने एसएमआरसी (SMRC)  को 1 लाख 25000 हजार डॉलर की राशि दी है.


नासा (NASA) का मानना है कि आने वाले वर्षों में विश्व (World) के सामने प्राकृतिक आपदा के रूप में खाने की समस्या भी उत्पन्न होगी. वातावरण में बदलाव के साथ ही खाद्य उत्पादन घटेगा जो विश्व (World) खाद्य संकट की एक बहुत बड़ी समस्या उत्पन्न करेगा. ऐसे में यह मशीन जीवनदायिनी साबित होगी.


यह मशीन (Machine) बारूद से तो खाना बनाएगी ही, साथ ही एसएमआरसी (SMRC) इसे इस तरह विकसित कर रहा है कि यह घास-फूस, कीड़े-मकोड़े सभी वस्तुओं को खाद्य पदार्थों में परिवर्तित कर दे जिसमें शरीर के लिए आवश्यक सभी पोषक तत्व रहें. अगर ऐसा होता है तो विज्ञान की दुनिया में एक और क्रांति होगी और आप उस क्रांति के साक्षी होंगे. सोचिए जैसे आज आप बाहर से आते हैं, एक बटन दबाते हैं और कॉफी आपके कप में होती है, वैसे ही अगर आप बाहर से थके हुए आएं, जोर की भूख लगी हो, पर कोई टेंशन नहीं. एक बटन है न! बस बटन दबाया, खाना हाजिर है. यहां तक कि यह बर्गर (Burger) भी बनाएगी.


Tag: सिस्टम एंड मैटेरियल रिसर्च कॉर्पोरेशन (SMRC), अमेरिकी स्पेस एजेंसी नासा (NASA), विश्व (World), एसएमआरसी (SMRC), 3डी प्रिंटर (3D Printer)


Read Comments

    Post a comment

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *

    CAPTCHA
    Refresh