Menu
blogid : 317 postid : 299

मृत्यु के बाद कौन होगा आपके ई-मेल अकाउंट का मालिक

तकनीक-ए- जहॉ
तकनीक-ए- जहॉ
  • 174 Posts
  • 487 Comments

Email Account Safety

Email)अकाउंट को कौन संभालेंगा? गूगल(Google)ने इस सवाल को ध्यान में रखते हुए आपके लिए एक ऐसा हल हल ढूंढ़ निकाला है जिसमें आपके इमेल्स ही नहीं बल्कि डिजिटल फोटोज, डाक्यूमेंट्स जैसी सुविधाओं की भी आपके दुनिया से जाने के बाद उनकी रक्षा की जाएगी. इस योजना के तहत गूगल(Google)ने एक अकाउंट मैनेजर पेज पेश किया है जो आपके आदेशानुसार आपके मृत्यु के बाद आपकी डिजिटल रियासत का उत्तराधिकारी उसे ही बनाएगा जिसे आप चुन कर जाएंगे.

How to use Google


यह गूगल (Google)अकाउंट मैनेजर कुछ इस तरह काम करेगा जैसे वो आपसे समय-समय पर इस बात का पता लगाता रहेगा कि आप अपनी मृत्यु के बाद डिजिटल तस्वीरों, दस्तावेजों और अन्य आभासी सामग्रियों का क्या करना चाहेंगे? और फिर आप एक ‘इनएक्टिव अकाउंट मैनेजर’ का प्रयोग करके गूगल को यह निर्देश दे सकते हैं कि आपकी मृत्यु के बाद वो आपके इमेल्स अकाउंट से जुड़े सभी दस्तावेजों को खत्म कर दे या फिर आप एक तय लंबी अवधि के अनुसार अपने दस्तावेज किसी अन्य व्यक्ति को मेल करना का निर्देश भी दे सकते हैं. यह होगा कुछ इस तरह कि अकाउंट सेटिंग पेज पर एक संदेश में गूगल अपने सदस्यों को अपने डाटा को भरोसेमंद मित्र या फिर परिवार के सदस्य से साझा करने या अपना अकाउंट खत्म करने का विकल्प देगा और साथ ही गूगल व्यक्ति द्वारा दिए हुए निर्देश को लागू करने से पहले समय की अवधि की जानकारी भी लेगा.

माउस को हाथ लगाए बनाए काम आसान


Google Account Manager

Google Account Manager)की खास बात यह है कि यह आपके द्वारा इमेल्स पर दिए गए सभी निर्देशों को आपके मोबाइल नंबर पर भी भेजेगा जिसका अर्थ यह हुआ कि आप अपने इमेल्स पर चलने वाली सभी सुविधाओं की जानकारी अपने मोबाइल नंबर पर भी पा सकते हैं. इसके बाद आपसे जुड़े 10 विश्वस्त लोगों को इस बारे में विशेष सूचना मिलेगी कि आपके अकाउंट के साथ क्या होने वाला है ? अंत में गूगल अपने उपयोगकर्ता को यूट्यूब वीडियो, गूगल प्लस प्रोफाइल्स सहित गूगल की सभी सेवाओं से अपना अकाउंट प्रभावी तरीके से साफ करने का विकल्प देगा. उपयोगकर्ता 3, 6, 9, 12 महीने की अवधि का चयन कर सकते हैं और इस अवधि की समय सीमा खत्म होने से एक महीने पहले गूगल दूसरे ईमेल पते पर एक अधिसूचना भेजेगा जिसमे आपसे यह पूछा जाएगा कि आप इन्हें अपने किसी भरोसेमंद मित्र या परिवार के साथ साझा करना चाहते हैं, या फिर इन्हें पूरी तरह से मिटाने का विकल्प चुनना चाहते हैं. गूगल अकाउंट मैनेजर के बारे में जानने के बाद अब आपको अपने इमेल्स अकाउंट से जुड़ी सभी चिंताओं को मिटा देना चाहिए क्योंकि यह बिल्कुल वैसा ही है जैसे अपने मरने से पहले अपने मकान, धन-दौलत के लिए उत्तराधिकारी चुनना.

Read:पासवर्ड बचाने का सुपरहिट तरीका

Safety Tips from Mobile Radiation


Tage: Google, Google Safety, Gmail Account, Gmail Account Safety, Email Account, Email Account Safety, Google New System, Google New System For Email, Google Safety System for Email, Google Account Manager, Computer New Technology, गूगल अकाउंट मैनेजर, गूगल, ई-मेल अकाउंट, Google

Read Comments

    Post a comment

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *

    CAPTCHA
    Refresh