Menu

Terms and Conditions

Terms and Conditions

1. जागरण जंक्शन.कॉम जागरण जंक्शन सेवा पर प्रयोक्ता द्वारा पोस्ट किए गए किसी भी प्रकार के टेक्स्ट, फाइलों, चित्र, छवियों, वीडियो, ध्वनि, संगीतमय् कार्य, लेखकीय कार्य या अन्य सामग्री पर किसी भी प्रकार के स्वामित्व के अधिकार का दावा नहीं करता है. जागरण जंक्शन सेवा पर प्रयोक्ता द्वारा डाली गई किसी भी सामग्री को, वह प्रयोक्ता अपने स्वामित्वाधिकार को बनाए रखकर, किसी भी अन्य प्रकार से प्रयोग में ला सकता है. अपनी सामग्री को जागरण जंक्शन पर पोस्ट करने के साथ ही प्रयोक्ता जागरण जंक्शन को उस सामग्री को प्रयोग करने, मिटाने, उन्नत करने, सार्वजनिक प्रदर्शन या वितरण करने की सीमित अनुज्ञा प्रदान करता है. उस सामग्री को किसी तीसरे पक्ष (कंपनी) द्वारा भी किसी भी रूप में प्रदर्शित किया जा सकता है.

2. प्रयोक्ता द्वारा इस बात का प्रतिनिधित्व किया जाता है और अश्वासन दिया जाता है कि: (i) इस अनुभाग में प्रयोक्ता द्वारा पोस्ट की गई प्रयोक्ता सामग्री पर या जागरण जंक्शन सेवाओं के माध्यम से या अन्यथा, को अनुज्ञा देने का अधिकार है, और (ii) प्रयोक्ता द्वारा पोस्ट सामग्री से जागरण जंक्शन सेवा की गोपनीयता, प्रचार अधिकार, कॉपीराइट, अनुबंध अधिकार या किसी भी व्यक्ति के किसी भी अन्य अधिकारों का उल्लंघन नहीं होता है. प्रयोक्ता, किसी अन्य उपयोगकर्ता द्वारा पोस्ट की गई या जागरण जंक्शन सेवा की किसी सामग्री को प्रयोग करने के लिए सभी रॉयल्टी, शुल्क को चुकाने के लिए सहमत होगा.

3. जागरण जंक्शन सेवा पर जागरण जंक्शन.कॉम की सामग्री होती है (“जागरण जंक्शन.कॉम सामग्री”). जागरण जंक्शन.कॉम की सामग्री कॉपीराइट, ट्रेडमार्क, पेटेंट, व्यापार गोपनियता और अन्य कानूनों द्वारा संरक्षित है तथा जागरण जंक्शन.कॉम के पास जागरण जंक्शन.कॉम की सामग्रियों और जागरण जंक्शन सेवाओं पर सभी प्रकार की अधिकारिता है. जागरण जंक्शन.कॉम प्रयोक्ता को जागरण जंक्शन वेबसाइट एवं जागरण जंक्शन. सेवाओं के स्वप्रयोग हेतु सीमित, प्रतिसंहरणीय व गैर-हस्तांतरणीय अनुज्ञा( किसी सॉफ्ट्वेयर कोड को छोड़कर ) प्रदान करता है.

4. जागरण जंक्शन सेवा पर प्रयोक्ताओं तथा अन्य जागरण जंक्शन.कॉम अनुज्ञादाताओं की सामग्री मौजूद होती है. प्रयोक्ता को, जागरण जंक्शन पर पोस्ट की गई अपनी सामग्री के अलावा अन्य किसी भी सामग्री को कॉपी करने, परिवर्धित करने, अनुवाद करने, प्रकाशित करने, वितरण करने, प्रदर्शित करने, या विक्रय करने का किसी भी प्रकार से अधिकार नहीं होगा.

5. जागरण जंक्शन पर प्रयोक्ता द्वारा पोस्ट की गई किसी भी सामग्री के सुरक्षा की जिम्मेदारी या दायित्व नहीं होगी. प्रयोक्ता सामग्री के दुरुपयोग या अन्य किसी मसले पर संपूर्ण जोखिम व जिम्मेदारी प्रयोक्ता की ही होगी.

जनमत

View Results

Loading ... Loading ...