Menu
blogid : 3813 postid : 156

मेरे सामने वाले cubicle मे…. Valentine Contest

Truth..The Reality
Truth..The Reality
  • 21 Posts
  • 38 Comments

प्यार तो एक न एक बार सभी को होता है चाहे वो गरीब हो या अमीर, चाहे वो बेडा हो या छोटा, चाहे वो पढ़ा लिखा हो या अनपढ़. और हाँ ये किसी के चाहने से नहीं होता , ये तो बस हो जाता है, जैसा की मुझे हो गया है,

में एक सॉफ्टवेर इंजिनियर हुईं, और एक मल्टी-नेशनल कंपनी में काम करता हूँ, अब एक सॉफ्टवेर इंजिनियर को प्यार होगा तो भी इंजीनियरिंग स्टाइल में ही होगा और वो उसे बयान भी उसी स्टाइल में करेगा..

मेरे सामने वाले cubicle मे , ऐक सुंदर सी लड़की बेठती है अफ़सोस मगर ये है की वो हमे देखती नही, बस coding करती रहती है
जिस रोज से देखा है उसको , हम अपनी coding भूल गये.. दिल थाम के बेठे हैं ऐसे किसी meeting मे जाना भी भूल गये. अब 9.5 hour monitor पर हमे , बस उसका ही चेहरा दिखता है.. मेरे सामने वाले cubicle मे , ऐक सुंदर सी लड़की बेठती है...
मेरे सामने वाले cubicle मे , ऐक सुंदर सी लड़की बेठती है अफ़सोस मगर ये है की वो हमे देखती नही, बस coding करती रहती है
सारे दोस्त समझा कर हार गये , बॉस भी warning देकर चले गये, रेटिंग खराब होने और salary ना बढ़ने के, सब terror भी बेकार गये.. जाने कब coding छोड वो हमको देखेगी, दिल बस यही सोचता रहता है.. मेरे सामने वाले cubicle मे , ऐक सुंदर सी लड़की बेठती है
मेरे सामने वाले cubicle मे , ऐक सुंदर सी लड़की बेठती है अफ़सोस मगर ये है की वो हमे देखती नही, बस coding करती रहती है..

Read Comments

    Post a comment

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *

    CAPTCHA
    Refresh