Menu
blogid : 15457 postid : 685864

केजरीवाल से भयभीत हैं मोदी ?

Today`s Controversial Issues
Today`s Controversial Issues
  • 88 Posts
  • 153 Comments

“आम आदमी पार्टी और उसके नेता अरविंद केजरीवाल की भारी लोकप्रियता के बीच बीजेपी की तरफ से प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार नरेंद्र मोदी की प्रसिद्धि कम हो गई है” ऐसा देश की सबसे बड़ी पार्टी कांग्रेस मानती है. कांग्रेस की मानें तो केजरीवाल की पार्टी की लोकप्रियता ने भाजपा के प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार को परेशान कर दिया है.


अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के दिल्ली मामलों के प्रभारी शकील अहमद के अनुसार मोदी की कांग्रेस आलोचना तो समझ में आती है, लेकिन अब उन्होंने ‘आप’ की आलोचना भी शुरू कर दी है. गौरतलब है कि मोदी ने रविवार को ‘आप’ की आलोचना करते हुए पूछा था कि क्या सिर्फ टेलीविजन के स्क्रीन पर दिखाई देकर अच्छा बना जा सकता है या जमीन पर रचनात्मक विजन से?


इसका मतलब यह हुआ कि मोदी जिस कांग्रेस को अपने प्रधानमंत्री बनने में सबसे बड़ा रोड़ा समझते थे उसमें अब एक और पार्टी शामिल हो गई है, नाम है आम आदमी पार्टी. अब तक मोदी के भाषण में यूपीए सरकार खासकर कांग्रेस और उसके नेताओं की भ्रष्ट नीतियों को मुख्य मुद्दा बनाया जाता था अब उसमें ‘आप’ पर भी हमला करने की रणनीति बनाई जा रही है. हालांकि बीजेपी इस बात से इंकार करती है. वह मानने को तैयार नहीं है कि आम आदमी पार्टी मोदी के सामने रास्ते का रोड़ा बन चुकी है.


आज का मुद्दा

क्या आम आदमी पार्टी की बढ़ती लोकप्रियता भाजपा के लिए खतरे की घंटी है?


Read more:

इंसानियत खो चुकी है उत्तर प्रदेश सरकार?

नरेंद्र मोदी के बढ़ते कदम को रोक पाएंगी प्रियंका गांधी?

बाबा रामदेव द्वारा काले धन पर संघर्ष एक छलावा है ?


Read Comments

    Post a comment

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *

    CAPTCHA
    Refresh