Menu
blogid : 13951 postid : 17

Top of 2012: तकनीक की दुनिया में क्या कुछ हुआ

Top of 2012
Top of 2012
  • 23 Posts
  • 1 Comment

तकनीक की दुनिया ने भारतीय बाजार को बहुत ही अधिक प्रभावित किया है. लोग इसे अपने जीवन के साथ जोड़कर देखते हैं.  2012 में जिन कंपनी के ब्रांडो ने भारतीय बाजार में धूम मचाई है वह इस प्रकार है…..


एप्पल ने आईफोन-5 को भारत में किया लांच

आईफोन-5 का बेसब्री से इंतजार उस समय खत्म हुआ जब एप्पल ने आईफोन-5 को भारतीय बाजार में 2 नवंबर, 2012 को लांच किया. 16 जीबी वाले वर्जन की कीमत 45500 और 32जीबी वर्जन की कीमत 52500 निर्धारित की गई थी. आईफोन-5 जीएसएम और सीडीएमए दोनों में उपलब्ध है. यह 2जी, 3जी और 4जी को सपोर्ट करता है. यह फोन 4 इंच की डिस्पले के साथ उपलब्ध है.


Read: Top Business News 2012


आपरेटिंग सिस्टम विंडोज का नवीनतम संस्करण विंडोज-8 लांच

एप्पल और गूगल के एंड्रायड से मिल रही टक्कर के बीच सॉफ्टवेयर कंपनी माइक्रोसाफ्ट ने अपने अग्रणी आपरेटिंग सिस्टम विंडोज का नवीनतम संस्करण विंडोज-8 को 26 अक्टूबर, 2012 को लांच किया. विंडोज-8 को इस तरह से डिजाइन किया गया है कि यह सभी कंप्यूटरों, टैबलेट एवं स्मार्टफोन पर काम करता है.


मारुति सुजुकी ने सबसे छोटी कार बनाई

देश की सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी मारुति सुजुकी ने भारत में ऑल्टो 800 कार को 16 अक्टूबर, 2012 को लांच किया. कंपनी ने ऑल्टो 800 पेट्रोल वर्जन की कीमत 2 लाख 44 हजार रुपये से 2 लाख 99 हजार रुपये तक रखा है. वहीं ऑल्टो 800 के सीएनजी वर्जन की कीमत 3 लाख 19 हजार से 3 लाख 56 हजार रुपए के बीच रखी है. ऑल्टो 800 बाजार में टाटा नैनो व हुंडई इयोन को टक्कर दी है.


Read: संन्यास तो लेना ही था !


सैमसंग का नया फोन भारत में लांच

दक्षिण कोरिया की मोबाइल निर्माता कंपनी सैमसंग इलेक्ट्रॉनिक्स ने गैलेक्सी नोट 2 को भारतीय बाजार में 27 सितंबर, 2012 में लांच किया. गैलेक्सी नोट 2 अभी तक दुनिया का सबसे बड़ी स्क्रीन वाला स्मार्टफोन है. गैलेक्सी नोट 2 की भारतीय बाजार में कीमत 39990 रुपए रखी गई है. इस फोन में कई तरह के बेहतरीन फीचर है.


शेवरले स्पार्क का नया संस्करण लांच

भारतीय ग्राहकों में छोटे कार के लिए पसंद को देखते हुए जनरल मोटर्स इंडिया ने शेवरले स्पार्क का नया मॉडल बाजार में 25 अक्टूबर, 2012 को उतारा. कंपनी ने नई तकनीक व कई सारी खूबियों से लैस इस नए संस्करण की प्रारंभिक कीमत 3 लाख 26 हजार रुपये रखी है. जनरल मोटर्स इंडिया की नई शेवरले स्पार्क में पेट्रोल व एलपीजी दोनों मॉडल में विकल्प उपलब्ध है.


Read

Top Ten Cricket Records of 2012

Top Ten Sports Records of 2012

कला क्षेत्र के यह बड़े नाम जो नहीं रहे


Tag: Best of technology  2012, top 10 gallery, top of gadgets, top of 2012, top of car 2012, ,  झलकियां, 2012 की झलकियां.


Read Comments

    Post a comment

    Leave a Reply