Menu
blogid : 13951 postid : 86

Top of 2012 – विश्व में इन महान हस्तियों का हुआ निधन

Top of 2012
Top of 2012
  • 23 Posts
  • 1 Comment

चंद्रमा पर पहली बार कदम रखने वाले का निधन

चंद्रमा की सतह पर पहली बार कदम रखने वाले अमेरिका के अंतरिक्ष यात्री नील आर्मस्ट्रांग का 25 अगस्त, 2012 को अमेरिका के ओहायो राज्य के सिनसिनाटी में निधन हो गया. वह  82 साल के थे. आर्मस्ट्रांग अपोलो 11 अंतरिक्ष यान में सवार हुए थे जो 20 जुलाई, 1969 को चंद्रमा पर उतरा था. उनके साथ एक अन्य अंतरिक्ष यात्री एडविन एल्ड्रिन भी थे. आर्मस्ट्रॉंग और एल्ड्रिन ने करीब तीन घंटे तक चंद्रमा पर चहलकदमी की. नील आर्मस्ट्रॉंग को अमरीका के सर्वोच्च नागरिक सम्मान कॉग्रेशनल गोल्ड मेडल से भी सम्मानित किया गया था.


पहली महिला अंतरिक्ष यात्री का निधन

अमेरिका की पहली महिला अंतरिक्ष यात्री सैली राइड का 23 जुलाई, 2012 को कैलिफोर्निया में निधन हो गया. वह 61 वर्ष की थीं. वह पिछले कई महीनों से कैंसर की बीमारी से जूझ रही थीं. सैली राइड 1978 में नासा में शामिल हुई थीं और 18 जून, 1983 को चालक दल की सदस्य के रूप में अंतरिक्ष यान चैलेंजर से अंतरिक्ष में पहुंचने वाली पहली अमेरिकी महिला बनीं. वह 15 अगस्त, 1987 को नासा से सेवानिवृत्त हुई थीं.


पहले लैपटॉप को इजाद करने वाला नहीं रहा

पहला लैपटॉप कंप्यूटर डिजाइन करने वाले बिल मोग्रिज का कैंसर के कारण 8 सितंबर, 2012 को निधन हो गया. वह 69 वर्ष के थे. बताया जा रहा था कि वह कैंसर से पीड़ित थे. ब्रिटिश मूल के टॉप इंडस्ट्रियल डिजाइनर मोग्रिज ने ‘ग्रिड कंपास’ नाम का पहला लैपटॉप 1979 में डिजाइन किया था. शुरुआत में इसका उपयोग अमेरिकी सेना द्वारा किया गया. इस कंप्यूटर की कीमत 8150 डॉलर रखी गई थी. वर्ष 2010 में उन्हें ड्यूक ऑफ एडिनबर्ग ने लाइफ टाइम अचीवमेंट अवार्ड से सम्मानित किया था.


सर्वाधिक उम्र की महिला का निधन

विश्व की सर्वाधिक उम्र की महिला डिना मैनफ्रेदिनी का अमेरिका में 18 दिसंबर, 2012 को निधन हो गया. वह 115 वर्ष की थीं. गिनीज वर्ल्ड रिकार्डस ने जॉर्जिया के बेसी कूपर के निधन के बाद नवंबर 2012 में ही डिना मैनफ्रेदिनी को विश्व का सबसे अधिक उम्र का व्यक्ति घोषित किया था.


नहीं रहीं अभिनेत्री सलमा मुमताज

पाकिस्तान की फिल्म अभिनेत्री सलमा मुमताज का लाहौर में 21 जनवरी, 2012 को निधन हो गया. वह 85 साल की थीं. वह कई सालों से मधुमेह से पीड़ित थीं. सलमा मुमताज ने 1960 के दशक में अपने फिल्मी कॅरियर की शुरुआत उर्दू फिल्म ‘‘नीलोफर’’ से की थी. वह प्रख्यात नृत्यांगना थीं और उन्होंने करीब तीन सौ फिल्मों में काम किया जिनमें अधिकतर पंजाबी में थीं. सलमा मुमताज ने कुछ फिल्मों का निर्देशन और निर्माण भी किया था.


Read Comments

    Post a comment

    Leave a Reply