Menu
blogid : 15132 postid : 1110027

भोलू का दशहरा

Udai Shankar ka Hindi Sahitya
Udai Shankar ka Hindi Sahitya
  • 38 Posts
  • 48 Comments

आयोजक ने बड़े गर्व से खबर दी ,
इस वर्ष रावण के पुतले को और बड़ा बनाने की I
भोलू चकराया ….
बुराई के प्रतीक को और बड़ा क्यों बनाया ?
भोले मन ने अंदाजा लगाया ….
वर्ष दर वर्ष बढ़ता जा रहा कुकृत्यों का अंबार ,
शायद इसी लिए रावण के पुतले का बढ़ा है आकार l
भोलू घबराया ….
अगर ऐसा है तो इसका आकार कोई क्यों नहीं घटाता ?
आने वाले वर्ष में सब सुखद हो ,
इसकी आशा कोई क्यों नहीं बंधाता ?
पुतलों में और घटित होने में यदि है कोई ताल मेल ,
तो क्यों न वर्ष दर वर्ष रावण के पुतले को छोटा बनाएं ,
और मिटा दें बुराई का वजूद l
फिर हर वर्ष विशालकाय सफ़ेद कबूतर का पुतला बनाएं ,
उसे खुले आकाश में उड़ाएं l
( उदय शंकर श्रीवास्तव )
कटरा बाजार , गोंडा
उ.प्र. 271 503
मो: 8126832288

Read Comments

    Post a comment

    Leave a Reply