Menu
blogid : 15395 postid : 696710

मनुष्‍य (कविता – कॉन्टेस्ट)

meri awaaz - meri kavita
meri awaaz - meri kavita
  • 25 Posts
  • 98 Comments
मैं मनुष्‍य हूँ,
सृष्टि का श्रेष्‍ठ ।
चेतनशील जगत का
सबसे उत्‍कृष्‍ट ।।

ईश्‍वर का पूत,
प्रकृति का रक्षक ।
अखिल विश्‍व में,
मानवता का पोषक ।।

सर्वशक्ति सम्‍पन्‍न,
प्रभुत्‍व में सारा संसार ।
विकास अति अपार,
कल्‍पनाएं होतीं साकार ।।

प्रकृति को अनुरूप,
करने का अदम्‍य उत्साही ।
विलासितापूर्ण जीवन,
बसर होता रहता है शाही ।।

फिर भी जड़ हूँ,
निष्‍प्राण, बेजान ।
बेबस, लाचार,
संवेदन शून्‍य अचेतन समान ।।

‘स्‍व’ अस्तित्‍व रक्षा हेतु,
अपनों से जूझता हूँ ।
इंसान नहीं मैं,
पाषाण पूजता हूँ ।।
————————–

उदयराज़
(राईफल के १६ वें अंक, वर्ष – २०१२-१३ में तथा जागरण जंकश्न में २५ अगस्त२०१३ को प्रकाशित)

Read Comments

    Post a comment

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *

    CAPTCHA
    Refresh