Menu
blogid : 7902 postid : 11

माँ माँ बस तू माँ है ,

shantikunj umesh
shantikunj umesh
  • 10 Posts
  • 25 Comments

माँ माँ बस तू माँ है ,

क्या परिभाषा दूँ इस माँ की,
क्या बताऊँ परिचय माँ की,
अथाह सागर बस ममता की,
वह अपनी संपूर्ण जहाँ है.
माँ  माँ बस तू माँ है  ,
जिसने मेरी परिभाषा दी है
जिसने जीवन की आशा दी है,
रक्त अस्थि मज्जा दे करके
जिसने शरीर दे,  सासें दी हैं.
क्या ऐसी है कोई जहाँ में?
माँ  माँ बस तू माँ है ,
माँ नहीं होते तो हम कहा होते,
किसके आँचल में हम सर रखके सोते,
लोरियां पता नहीं होती ना होती,
बालक कभी जग में रोते ना रोते
माँ के जतन से ये जमीं आसमाँ है.
माँ  माँ बस तू माँ है  ,
पहला आहार माँ ने स्तन से कराया
इस तरह से माँ ने  जग में बुलाया,
माँ की कृपा से धरती पर डोला,
मुह खोला तो पहले माँ ही बोला,
आज हम कुछ  है तो वजह केवल माँ है.
माँ  माँ बस तू माँ है  ,
बुरी नजरों से माँ ने हमको बचाया,
गालों पे काजल कि बिंदी लगाया,
तुतले वाणी को अच्छा बनाया,
गिरते संभलते जग में दौड़ाया.
अच्छे बुरों की समझ बस तू माँ है.
माँ  माँ बस तू माँ है  ,
मेरे दुखों से दुखी माँ हो जाती,
मेरे ख़ुशी से माँ खुश हो जाती,
चोट मुझे लगता है तो  दर्द माँ को होती है ,
आँचल में हमें  रखकर,गीले में खुद ही सोती  है
धरती पे स्वर्ग की अनुभूति बस तू माँ है,
माँ  माँ बस तू माँ है  ,
माँ की कृपा से कठिन कुछ नहीं है,
माँ की दुआ से अशुभ कुछ नहीं है,
हर दर्द की बस माँ एक दवा है,
प्राणदायिनी   बस माँ ही हवा है,
संस्कारों की वजह बस तू माँ है.
माँ  माँ बस तू माँ है  ,
माँ है तो जग में हम सबसे धनी है,
माँ के आँचल में ना कोई कमी है
माँ ही साक्षात् ईश्वर है जग में,
माँ ही परम गुरु परमेश्वर है  जग में
ईश्वर की सच्ची भक्ति बस तू माँ है,
माँ  माँ बस तू माँ है  ,
–उमेश यादव ,
शांतिकुंज,

Read Comments

    Post a comment

    Leave a Reply