Menu
blogid : 680 postid : 741055

जीते जी मौत की दुआ करती है वो, जानिए ऐसा क्या हुआ है उसके साथ जिसने उसे जिंदा लाश में तब्दील कर दिया

4 साल पहले उसके चेहरे पर मटर के आकार का मस्सा जब हुआ तो उसे अंदाजा भी नहीं था कि एक दिन यही मस्सा उसकी जान का दुश्मन बन जाएगा. लेकिन अब वृहदाकार ट्यूमर के कारण उसकी बाईं आंख अपने सॉकेट से बाहर आ चुकी है. वह स्कूल नहीं जा सकती, न अपना बचपन जी सकती है.


Hennglise Dorvial



यह कहानी है हयात में रहने वाली 15 साल की लड़की हेंग्लिस डॉर्विल की. डॉर्विल के चेहरे पर 4 पाउंड का ट्यूमर है. 4 साल पहले एक छोटे से दाने जैसा यह ट्यूमर आज इतना विशालकाय बन चुका है जिसे देखकर आपकी रूह कांप जाए. पिछले दस महीनों में ट्यूमर की साइज दो गुना बढ़ी है. पिछले दिनों ‘ऑपरेशन स्माइल’ संस्था ((ऑपरेशन स्माइल कटे होठों वाले गरीब देशों के बच्चों के लिए इलाज की सुविधा उपलब्ध कराता है.


Read More: कौन है इंसान की शक्ल में पैदा होने वाला यह विचित्र प्राणी? जानिए वीडियो के जरिए


हयात में ही डॉर्विन से मिले एक बिजनेसमैन ने ‘ऑपरेशन स्माइल’ के माध्यम से हेंग्लिस की सर्जरी के लिए आर्थिक मदद दी) की मदद से डॉर्विन का ट्यूमर हटाने के लिए 12 घंटों तक चलने वाला ऑपरेशन किया गया और कुछ दिनों तक आईसीयू में रहने के बाद उसके नॉर्मल बच्चों की  तरह हो जाने की उम्मीद है. फिर भी एक पल में बैठे-बिठाए मौत से बड़ी जीने की कीमत चुकाने वाली यह कहानी हर सुनने वाले के लिए दहलाने वाली है. देखें वीडियो:


Read More:

आप तो आइपीएल देखने में मस्त हैं, कभी सोचा है ऐसे में आपकी पत्नी या गर्लफ्रेंड आपके पीठ पीछे क्या कर रही होंगी?

नफरत की आग में दोस्ती भूल उस्तरे से गला ही काट डाला, कमजोर दिल वाले इस वीडियो को न देखें

7 साल के बच्चे ने मरने से पहले 25000 पेंटिंग बनाई, विश्वास करेंगे आप?

Read Comments

    Post a comment

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *

    CAPTCHA
    Refresh