Menu
blogid : 680 postid : 657

जगजीत सिंह : गजल गायकी का एक अध्याय (वीडियो)

प्रख्यात गजल गायक जगजीत सिंह ने अपनी मखमली आवाज के जरिए गजलों को नया जीवन दिया. वह अपने जीवन के 70वें साल का जश्न अनोखे ढंग से मनाना चाहते थे. उनकी इस साल 70 संगीत समारोहों में शिरकत करने की हसरत थी लेकिन 10 अक्टूबर को अपने निधन से पहले तक वह केवल 46 संगीत समारोहों में ही शामिल हो सके थे.

गजलों के माध्यम से लोगों के दिलों के तार छेड़ने वाले जगजीत सिंह के अमूमन हर गीत के लोग दीवाने हो जाते थे लेकिन फिर भी कुछ गीत लोगों को बरसों तक याद रहेंगे. उनकी होठों से छू लो तुम (प्रेमगीत), तुमको देखा तो ये ख्याल आया (साथ साथ), झुकी झुकी सी नजर (अर्थ), होश वालों को खबर क्या (सरफरोश) और बड़ी नाजुक है (जॉगर्स पार्क) जैसी फिल्मी गजलों ने उनकी मौजूदगी को और भी मजबूत बनाया.

आइए देखते हैं उनसे जुड़ा एक वीडियो और सुनते हैं उनके कुछ बेहतरीन नगमों को.

[flv]http://videos.mid-day.com/videos/Remembering-Jagjit-Singh-A-video-tribute.flv[/flv]

Read Comments

    Post a comment

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *

    CAPTCHA
    Refresh