Menu
blogid : 680 postid : 157

यहाँ है भूतों का बसेरा

राज-रजवाड़ों की धरती राजस्थान का हर कोना खूबसूरती समेटे हुए है. अलवर के पास पहाड़ियों पर बसे भानगढ़ की खूबसूरती भी कम नहीं है, लेकिन हैरत की बात यह है कि लोग यहाँ इसकी खूबसूरती को निहारने नहीं बल्कि उन भूतों को देखने ज़्यादा आते हैं जिन्होंने भानगढ़ पर कब्ज़ा कर रखा है.

इतिहास के मुताबिक इसे 16वीं शताब्दी में राजा मानसिंह के भाई माधवसिंह ने बनवाया था जो मुग़ल बादशाह अकबर के दरबार में दीवान थे. वह भानगढ़ जो कभी खुशहाल रहता था और जहाँ 18वीं शताब्दी तक आबादी के निशान थे आज खंडहरों में तब्दील हो चुका है. किवदंती है कि रानी रत्नावती की खूबसूरती से प्रभावित जादूगर शीलूशेवरा उसे पाने के लिए जादू का इस्तेमाल करता है और नाकाम होने पर इसे तबाह कर देता है. तब से ही भानगढ़ बन गया है भूतों का बसेरा. अब रात को यहाँ दिखती है दिए की रोशनी और सुनाई देती है पैरों की आवाज़.

वीडियो में देखें भूतों के इस बसेरे को
[videofile]http://mvp.marcellus.tv/player/1/player/waPlayer.swf?VideoID=http://cdn.marcellus.tv/2962/flv/284580565104201018714.flv::thumb=http://cdn.marcellus.tv/2962/thumbs/&Style=6703′ type=’application/x-shockwave-flash[/videofile]

Read Comments

    Post a comment

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *

    CAPTCHA
    Refresh