Menu
blogid : 680 postid : 1179485

भारत में हुई विदेशी खिलाड़ी के साथ यह शर्मनाक घटना

भारत में अवारा कुत्तों का कहर इस कदर है कि अब खिलाड़ी भी इससे अछूते नहीं है. यह कितने शर्म की बात है कि एक खिलाड़ी विदेशी है और एक भारतीय प्रतियोगिता में भाग लेता है लेकिन प्रतियोगिता के दौरान वह एक कुत्ते का शिकार हो जाता है.


दरअसल यह घटना कर्णाटक की राजधानी बैंगलुरू की है जिसे आईटी हब भी कहा जाता है. जिस शहर में पूरे साल लाखों बिजनेसमैन आते होंं, जहां दुनिया के बेस्ट आईटी प्रोफेशनल रहते होंं वहां ऐसी घटना मोदी की मेक इन इंडिया बनाने के सपने में बाधा बनती है.


जिस एथलीट खिलाड़ी को कुत्ते ने काटा है वह इथोपिया के हैं जिनका नाम मुल वासिहुन है. वह बैंगलुरू में टीसीएस वर्ड 10के मैराथन में भाग लेने आए थे. वासिहुन जब दौड़ लगा रहे थे उसी दौरान उन्हें एक कुत्ते ने काट लिया था. माना जा रहा है कि कुत्ते के काटने से वासिहुन मैराथन में 9वें स्थान पर आए. जिसकी वजह से 23 हजार यूएस डॉलर इनामी राशि की मैराथन में वासिहुन केवल 15 हजार यूएस डॉलर कमाने में कामयाब रहे…Next


आप भी देखिए वीडियो


साभार

सीसीटीवी अफ्रीका


और वीडियो देखें:

ये हैं वो असली धुन जहां से चुराए गए हैं ये बॉलीवुड गाने – वीडियो

70 और 80 के दशक में ऐसी दिखती थी दिल्ली की सड़के, देखें वीडियो

तेज रफ्तार माल गाड़ी के सामने आई 6 करोड़ की कार!



Read Comments

    Post a comment

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *

    CAPTCHA
    Refresh