Menu
blogid : 680 postid : 1321682

जब भारत-पाकिस्तान के टाई मैच को भारत ने ऐसे जीता, जिसने भी देखा वो फैन हो गया

भारत-पाकिस्तान का मैच किसी जंग से कम नहीं होता. रोंगटे खड़े देने वाला ऐसा ही एक मैच था 2007 में खेला गया टी20 विश्वकप. इस विश्वकप को दक्षिण अफ्रीका में आयोजित किया गया था, लेकिन 14 सितंबर 2007 को भारत और पाकिस्तान के इस मैच को जिसने भी देखा, वो भारत का कायल हो गया. इस मैच की रोमांचक का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि मैच ट्राई होने के बाद बॉल आउट नियम से मैच का फैसला किया गया था.



ballout 3





टी20 क्रिकेट में टाई मैच का फैसला करने के लिए बॉल आउट का नियम है तो दोनों टीमों के खिलाड़ी मैदान पर बॉल आउट करने के लिए उतरे. इसके नियम के अनुसार दोनों टीमों के खिलाड़ियों को स्टंप्स पर तीन गेंदें फेंकनी होती है और जो इन तीनों मौकों पर स्टंप्स की गिल्लियां ज्यादा बार बिखेरने में सफल रहता है उसे मैच विजेता करार दे दिया जाएगा. आप खुद देखिए, दिल थाम देने वाले इस रोमांचक मैच का वीडियो.



सौजन्य : Star Cricket


See More :

बाथरूम में घुसते ही उसने जो कुछ देखा वह दिल दहला देने वाला था

लीलावती हॉस्पिटल में पैदा हुआ तीन इंच का बच्चा

फिल्म ‘शोले’ के लिए बनाया गया था यह गाना लेकिन नहीं हुआ रिलीज

Read Comments

    Post a comment

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *

    CAPTCHA
    Refresh