
Posted On: 2 May, 2016 Video में
कुछ लोग उस मैच को भूल चुके होंगे लेकिन बहुत से ऐसे हैं जिन्हें आज भी वह मैच याद है. याद है 1994 का वह साल जब कानपुर के ग्रीन पार्क में भारत जीते हुए मैच को वेस्टइंडीज के खिलाफ हार गया था.
यह वही मैच था जिसको लेकर मनोज प्रभाकर और नयन मोंगिया पर मैच फिक्सिंग का आरोप लगा था. दरअसल पहले बैटिंग करते हुए वेस्टइंडीज ने 50 ओवर में छह विकेट पर 257 रन बनाए. जवाब में भारतीय टीम 50 ओवर में, पांच विकेट के नुकसान पर केवल 211 रन ही बना सकी. इस मैच में भारत को 46 रन से हार का सामना करना पड़ा.
देखिए वीडियो
हार के लिए जिम्मेदार
आखिर के 10 ओवर में जब मनोज प्रभाकर और नयन मोंगिया मैंदान पर थे तब उस समय भारत को 54 गेंद पर 63 रन चाहिए था. उस समय भारत के हाथ में पांच विकेट थे. यह स्कोर किसी भी टीम के लिए मुश्किल नहीं था.
read: 2007 में टी-20 विश्व कप जिताने वाला यह खिलाड़ी अब है यहां
लेकिन भारतीय टीम के ये दो खिलाड़ी रन चेस करने के मामले में संघर्ष करना तो दूर पहले ही हार मान चुके थे. ऐसा लग रहा था कि ये दोनों नहीं चाहते कि भारत मैच जीते.
इन्होंने आखिर के 48 गेंदों पर केवल 11 रन बनाए. तब सचिन भी हैरान थे इन दोनों की बैंटिंग को देखकर…Next
read more:
क्रिकेट विश्व कप मैच में इन बॉलीवुड स्टारों ने की कमेंट्री
ये हैं वह दस क्रिकेट जगत की खूबसूरत महिला खिलाड़ी
इस क्रिकेट खिलाड़ी ने अभिनेत्री की अंतरंग तस्वीरें लीक करने की धमकी दी
Rate this Article: