Menu
blogid : 680 postid : 1346129

जश्न-ए-आजादी : जब भारतीयों ने गाया पाकिस्तान का राष्ट्रगान, वीडियो हुआ वायरल

15 अगस्त यानि की आज जहां पूरा भारत अपनी आजादी का जश्न मना रहा है. वहीं 14 अगस्त को को पाकिस्तान अपना 70वां स्वतंत्रता दिवस मना चुका है. 15 अगस्त को लेकर पूरा देश में उत्साह का माहौल है. लेकिन हिन्दुस्तान के कुछ युवाओं ने पाकिस्तान को एक खूबसूरत-सा तोहफा दिया है. ये तोहफा आपको हैरान भी कर सकता है लेकिन शायद इसे ही इंसानियत कहते हैं. दरअसल भारत के एक बैंड Acapella Band Voxchord ने पाकिस्तान का राष्ट्रगान गाकर एक वीडियो बनाया है और इसे यूट्यूब पर अपलोड किया है.


indo-pak



दो मिनट के इस वीडियो के शुरुआत में बैंड के सदस्य प्लेकार्ड लेकर दिखाई दे रहे हैं. इस प्लेकार्ड में लिखा है, ‘ ये आपको शुभकामनाएं देने का हमारा तरीका है, हैप्पी बर्थ डे पाकिस्तान. इस स्वतंत्रता दिवस पर हम अपने पड़ोसियों को एक गाना समर्पित करना चाहेंगे. ये गाना जो विश्वास, गर्व, ताकत, प्रगति और पूर्णता के बारे में है.’ इस वीडियो को यूट्यूब में अबतक हजारों लोग देख चुके हैं और जल्द ही ये संख्या लाख में पहुंचने वाली है. इस गाने को भारत और पाकिस्तान के लोग जबर्दस्त तरीके से सोशल मीडिया पर शेयर कर रहे हैं. उनका ये भी कहना है कि दुनिया को इसी तरह की कोशिशों की जरूरत हैं…Next


यहां देखें वीडियो-


 


Read More:

ईद के खास मौके पर मस्जिद तिरंगे से हुई सराबोर, दिया देशभक्ति का भावुक संदेश

दादी इंदिरा गांधी ने राहुल और प्रियंका के साथ बिताए थे ये खास पल, देखें वीडियो

जब धोनी की शानदार गेंदबाजी ने जीता फैंस का दिल, इस क्रिकेटर का झटका था विकेट

ईद के खास मौके पर मस्जिद तिरंगे से हुई सराबोर, दिया देशभक्ति का भावुक संदेश
दादी इंदिरा गांधी ने राहुल और प्रियंका के साथ बिताए थे ये खास पल, देखें वीडियो
जब धोनी की शानदार गेंदबाजी ने जीता फैंस का दिल, इस क्रिकेटर का झटका था विकेट

Read Comments

    Post a comment

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *

    CAPTCHA
    Refresh