Menu
blogid : 680 postid : 762219

इस नेता का दिल अभी भी बच्चा है, मीडिया के सामने आते ही रोने लगते हैं. देखें वीडियो:

रुइयूतारो नोनोमुरा जापानी पॉलिटिशियन हैं, आजकल यूट्यूब पर छाए हैं. पिछले हफ्ते एक प्रेस कॉंफ्रेंस में अचानक इन्होंने रोना शुरू कर दिया. यह कोई साधारण रोना नहीं था, वे सुबक-सुबक कर रो रहे थे. इतना ही नहीं रोते हुए वे डेस्क पर हाथ भी पटक रहे थे. 47 साल के रुइयूतारो ह्योगो प्रांत, सेंट्रल जापान एसेंबली के नेता हैं. उनपर सरकारी फंड का गलत इस्तेमाल करने का आरोप लगा है.



Ryutaro Nonomura



किसी राजनेता का इस तरह सरेआम पब्लिक के सामने, वह भी इतनी बुरी तरह रोना कोई सामान्य बात नहीं. प्रेस कॉफ्रेंस में रुइयूतारो के इस तरह अचानक रोने का सबने वीडियो शूट किया और यू ट्यूब पर डाल दिया. यू ट्यूब पर डालने के बाद एक दिन में ही इसे 1 लाख लोगों ने देखा. दो दिनों में यह संख्या 6 लाख 40 हजार पहुंच गई.


दरअसल प्रेस कांफ्रेस में किसी न्यूजपेपर के पत्रकार ने उनपर लगे आरोपों (जरूरत से ज्यादा यात्राएं और उसपर सरकारी फंड के दुरुपयोग) के विषय में पूछ लिया. इसपर अचानक ही रुइयूतारो बुरी तरह जोर-जोर से रोने लगे. रोते हुए बीच-बीच में वे कुछ बुदबुदा भी रहे थे. इसे रुइयूतारो की दिमागी हालत खराब होने से जोड़कर देखा जा रहा है.





गौरतलब है कि रुइयूतारो को एसेंबली ऑफिस की ओर से यात्रा के लिए 50000 येन (5000 डॉलर) मिलते हैं लेकिन पिछले साल रुइयूतारो की यात्राओं का कुल खर्च 30000 डॉलर (3 मिलियन येन) है. जब से यह बात सामने आई है पब्लिक में रुइयूतारो के खिलाफ गुस्सा है. सरकार ने इस खर्च के लिए उनकी ओर से सफाई मांगी है.


Read More:

उसके पास दोनों बांहें नहीं हैं फिर भी टेनिस चैंपियन बन गया, वीडियो में देखिए हैरान करने वाली यह घटना

7 साल के बच्चे ने मरने से पहले 25000 पेंटिंग बनाई, विश्वास करेंगे आप?

आखिर क्यों मरने से पहले अपनी ही कब्र को शाप दिया था विलियम शेक्सपीयर ने, शेक्सपीयर के डर की एक हैरान कर देने वाली कहानी

Read Comments

    Post a comment

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *

    CAPTCHA
    Refresh