Menu
blogid : 680 postid : 878

इस छलांग ने तो ध्वनि की रफ्तार को भी पीछे छोड़ दिया (वीडियो)

जब दिल में कुछ कर गुजरने की तमन्ना हो तो बड़ी-से-बड़ी बाधाएं भी इंसान को आगे बढऩे से रोक नहीं सकतीं. कुछ ऐसी ही बात ऑस्ट्रिया के स्काई डाइवर फेलिक्स बॉम गार्टनर पर लागू होती है. बॉम गार्टनर ने अंतरिक्ष के छोर से छलांग लगाकर इतिहास रच दिया. उनकी यह रफ्तार इतनी तेज थी कि उन्होंने ध्वनि की रफ्तार को भी पीछे छोड़ दिया.


Read: गंदी नाली के कीड़े हैं अरविंद – सलमान खुर्शीद


बचपन से ही खतरों से खेलने वाले 43 वर्षीय बॉम गार्टनर ने 1,28,097 फुट की ऊंचाई से चार मिनट, 19 सेकेंड के दौरान 1,137 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से छलांग लगाई और एक समय 1342 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार तक जा पहुंचे. इस हाई प्रोफाइल अंतरिक्ष छलांग पर दुनिया की नजर थी. हर कोई इस छलांग को देखने के लिए उत्साहित था. बॉम गार्टनर ने इस छलांग के लिए एक विशेष दबाव सूट पहना था ताकि उन्हें कोई खतरा न हो.

आप भी देखिए यह रोमांचक वीडियो:



Tag: jump from space, felix baumgartner, supersonic skydiver, austrian, supersonic speed, spacecraft, miles,balloon,earth,sound barrier,speed of sound. ध्वनि की रफ्तार, बॉम गार्टनर, आंतरिक्ष से छलाग.


Read Comments

    Post a comment

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *

    CAPTCHA
    Refresh