Menu
blogid : 680 postid : 1337129

ईद के खास मौके पर मस्जिद तिरंगे से हुई सराबोर, दिया देशभक्ति का भावुक संदेश

ईद तो वो त्यौहार है जिसमें लोग हर शकवे गिले भूलकर एक साथ होते हैं और एक साथ अल्लाह से अपने और अपने परिवार के लिए दुआएं मांगते हैं. ईद के इसी खास मौके पर र राजस्थान की एक मस्जिद एक अनूठी मिसाल पेश कर रही है. ईद के मौके पर मस्जिद देशभक्ति के अहसास और राष्ट्रीय ध्वज तिरंगे की रौशनी में डूबी हुई है. भीलवाड़ा के रेलवे स्टेशन के पास हबीबी मस्जिद से तिरंगे के जरिए देशभक्ति का संदेश दिया जा रहा है.

Mosque-Rajasthan

इस इलाके में लोग इस मस्जिद का दिदार करने का रहे हैं, मस्जिद के इमाम मोहम्मद जफर मुख्तार आसमी ने एक खास बयान दिया है. आसमी ने कहा, तिरंगा देश की शान राष्‍ट्रीय ध्‍वज है. लोग मुसलमानों को देश भक्त नहीं मानते, इसलिए हमें अपने देशभक्‍त होने की बात बतानी पड़ रही है, इस बात से हमें बहुत दुख होता है. आसनी ने बताया वह सबको बताना चाहते हैं कि उनके खून में हिंदुस्तान का खून बहता है और ये खून इसी सरजमीं की हिफाजत के लिए निकलेगा…Next



यहां देखें तिरंगे के रंग में डूबा मस्जिद



Read More:

इस धाकड़ खिलाड़ी को धोनी ने सालों पहले किया था आउट, आज भी उड़ता है मजाक

जब ये कहकर अनुष्का के सामने ही रो पड़े विराट, मानते हैं उन्हें ‘लकी’

जब धोनी की जगह विराट को बनना पड़ा विकेटकीपर, ऐसा था नजारा

इस धाकड़ खिलाड़ी को धोनी ने सालों पहले किया था आउट, आज भी उड़ता है मजाक
जब ये कहकर अनुष्का के सामने ही रो पड़े विराट, मानते हैं उन्हें ‘लकी’
जब धोनी की जगह विराट को बनना पड़ा विकेटकीपर, ऐसा था नजारा

Read Comments

    Post a comment

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *

    CAPTCHA
    Refresh