Menu
blogid : 680 postid : 636673

नो वुमेन नो ड्राइव

‘नो वुमेन नो ड्राइव’ नाम की वीडियो यूट्यूब पर अपलोर्ड किया गया है, जिसपर दो दिन 3 मिलियन व्यू आ चुके हैं. सोशल मीडिया के लिहाज से यह एक बेहतर प्रतिक्रिया है. यह वीडियो अरब देशों के साथ-साथ पूरे विश्व में चर्चित हो चुकी है.


इस वीडियो में 26 साल के कॉमेडियन हिश्म फगीह Hisham Fageeh ने साउदी अरब की पारंपरिक परिधान को पहनकर अपनी आवाज दे रहे है. फगीह कोमेडियन के साथ-साथ एक समाजिक कार्यकर्ता भी हैं. साउदी अरब विश्व में इकलौता देश है जहां महिलाएं वाहन नहीं चलाती जिसको लेकर साउदी अरब की महिलाएं विरोध भी करती रही हैं.


ये वीडियो जिन्होने यूट्यूब पर धमाल मचाया

2011 में तेलुगू व अंग्रेजी भाषा (तंगलिश) का एक गीत कोलावेरी-डी ने यूट्यूब पर खूब धूम मचाया था. एक दिन से भी कम समय में इसे एक लाख से ज्यादा लोगों ने यूट्यूब पर देखा था. इस गाने को गाया था तमिल एक्टर धनुष ने जो रजनीकांत के दामाद हैं जबकि अठारह वर्षीय अनिरुद्ध रविचंदर ने इसका संगीत तैयार किया है. कोलावेरी डी की तरह ‘गंगनम स्टाइल’ नाम का कोरियन रैप सॉन्ग ने इंटरनेट पर खूब धमाल मचाया था. इस गाने से संयुक्त राष्ट्र के प्रमुख से लेकर अमरीका के राष्ट्रपति बराक ओबामा भी इससे अछूते नहीं रहे.




Read Comments

    Post a comment

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *

    CAPTCHA
    Refresh