Menu
blogid : 680 postid : 1308697

ये है दुनिया का सबसे खतरनाक टॉयलेट, आधा जमीन और आधा हवा में लटका

किसी ने सही ही कहा है इंसान के सिद्धांत उनकी जरूरतों के हिसाब से बदलते रहते हैं. जैसे घर में आपको जितनी साफ-सफाई चाहिए, घर से बाहर थोड़ी-सी साफ-सफाई में ही काम चल जाता है. जैसे, बात करें घर के टॉयलेट की, तो आप घर के टॉयलेट को कितना चमकाकर रखते हैं, लेकिन घर से बाहर जब आपको एमरजेंसी में पब्लिक टॉयलेट में जाना पड़ता है तो आप सारी साफ-सफाई को दरकिनार करते हुए उस गंदे टॉयलेट का इस्तेमाल करते हैं.

लेकिन दुनिया में एक टॉयलेट ऐसा भी है जहां पर जाना आपके लिए खतरे से खाली हो सकता है, जो जमीन से 8500 फीट ऊंचाई पर स्थित है. ये दुनिया का सबसे खतरनाक टॉयलेट है. अल्ताई पहाड़ के ऊपर साइबेरिया का सबसे ऊंचा मौसम केंद्र बना है. यहां के वैज्ञानिकों ने अपने रोजमर्रा की सबसे बड़ी जरूरत को रोमांचक बना दिया.

लकड़ी का ये छोटा-सा चैम्बर पहाड़ी के किनारे पर है. आधे पहाड़ पर और आधे हवा में लटके इस टॉयलेट को देखने के लिए लोग दूर-दूर से आते हैं.


toilet



See More :

पॉपुलर स्टार हैं धोनी, लेकिन आज भी मस्ती करते हैं बचपन के दोस्तों के साथ, देखें वीडियो

मजे में सरकारी कर्मचारी वीडियो देख रहा था, उपमुख्यमंत्री ने रंगे हाथ पकड़ा

इस देश में नदी के उपर बहती है नदी, देखें वीडियो

Read Comments

    Post a comment

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *

    CAPTCHA
    Refresh