Menu
blogid : 680 postid : 60

दादा ने लिखी कोलकाता के जीत की पटकथा


कप्तान सौरव गांगुली(56) के बेहतरीन प्रदर्शन और गेंदबाजों की कमाल की गेंदबाजी की बदौलत कोलकाता नाइट राइडर्स ने बुधवार को आईपीएल-तीन के 39वें मुकाबले में दूसरे पायदान पर मौजूद दिल्ली डेयर डेविल्स को 14 रन से हराकर खुद को सेमीफाइनल की रेस में बनाए रखा.

टास जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरे गांगुली और गेल ने शुरु से ही तेजी से रन बनाए और पहले विकेट के लिए 10 ओवर में ही 94 रन जोड़ लिए. रजत भाटिया ने गेल(40) को बोल्ड कर दिल्ली को पहली सफलता दिलाई. अगले ओवर में गांगुली(56) भी बोल्ड हो चलते बने. ब्रैंडन मैक्कुलम के लिए आईपीएल-3 का पहला मैच कुछ खास नहीं रहा और वह भी 6 रन के निजी स्कोर पर आउट हो गए. तिवारी और मैथ्यूज ने चौथे विकेट के लिए नाबाद अर्धशतकीय साझेदारी कर टीम का स्कोर 20 ओवर में तीन विकेट खोकर 181 रन तक पहुंचाया.

[videofile]http://mvp.marcellus.tv/player/1/player/waPlayer.swf?VideoID=http://cdn.marcellus.tv/2962/flv/427318310049201019843.flv::thumb=http://cdn.marcellus.tv/2962/thumbs/&Style=4435′ type=’application/x-shockwave-flash[/videofile]

जवाब में दिल्ली की शुरुआत विकेट के पतन से हुई. डेविड वार्नर पहले ओवर में ही बिना खाता खोले आउट हो गए. वार्नर के लौटने के बाद सहवाग ने कप्तान गंभीर के साथ मिलकर विस्फोटक अंदाज में खेलते हुए रन बटोरे और 10 ओवर में 99 रन जोड़ दिए. लेकिन उसके बाद गंभीर रन चुराने के चक्कर में गांगुली के सटीक थ्रो पर रन आउट हो गए और इसके बाद कोलिंगवुड भी चलते बने. सहवाग(64) अगरकर की गेंद पर प्ले डाउन हो गए.

वीरू के आउट होने के बाद दिल्ली के जल्दी-जल्दी चार और विकेट गिर गए. अंत में कोई गेंदबाज ज्यादा सहयोग नहीं दे पाया और पूरी टीम 20 ओवर में आठ विकेट पर 167 रन ही बना पाई. कोलकाता की इस जीत में गांगुली का खासा योगदान रहा. उन्होंने अर्धशतक लगाने के साथ गंभीर को रन आउट भी किया. इस जीत के साथ कोलकाता ने खुद को सेमीफाइनल की रेस में बनाए रखा है.

Read Comments

    Post a comment

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *

    CAPTCHA
    Refresh