Menu
blogid : 680 postid : 72

बंगलौर ने जीता अहम मैच


गेंदबाजों के द्वारा राजस्थान को छोटे स्कोर पर रोकने के बाद केविन पीटरसन(62) की शानदार पारी की बदौलत आईपीएल-3 के 49वें मुकाबले में बेंगलूर रॉयल चैलेंजर्स ने पांच विकेट से जीत दर्ज करके सेमीफाइनल में पहुंचने की अपनी दावेदारी को बरकरार रखा.

[videofile]http://mvp.marcellus.tv/player/1/player/waPlayer.swf?VideoID=http://cdn.marcellus.tv/2962/flv/1767190510415201017937.flv::thumb=http://cdn.marcellus.tv/2962/thumbs/&Style=4530′ type=’application/x-shockwave-flash[/videofile]

टॉस जीत कर राजस्थान ने पहले बल्लेबाजी का फैसला किया. टीम की शुरुआत बेहद खराब रही और पहले तीनों विकेट चार ओवरों के अंदर-अंदर गिर गए . माइकल लंब, अमित पाउनिकर, नमन ओझा और शेन वॉटसन काफी जल्दी में लगे. अपनी ताबड़तोड़ बल्लेबाजी के लिए पहचाने जाने वाले यूसुफ़ पठान भी केवल 11 रन ही बना सके अंत में एडम वोजिस(28) और अभिषेक रावत(32) ने टीम के लिए अहम रन जोड़े लेकिन वह भी अपनी टीम को बड़ा स्कोर नहीं दिला सके. बेंगलूर के गेंदबाजों ने कसी हुई गेंदबाजी करते हुए राजस्थान की टीम को निर्धारित बीस ओवर में छह विकेट गवांकर मात्र 130 रन का स्कोर ही बनाने दिया. बेंगलूर की ओर से पहला मैच खेल रहे पंकज सिंह ने दो विकेट लिए.

जवाब में बेंगलूर रॉयल चैलेंजर्स के सलामी बल्लेबाज़ टीम को अच्छी शुरुआत नहीं दिला सके. जैक्स कालिस दूसरे ही ओवर में कामरन खान की गेंद पर आउट हो गए और वो भी बिना रन बनाए. लेकिन इसके बाद केविन पीटरसन ने मनीष पांडेय(14) के साथ मिलकर दूसरे विकेट के लिए 20 गेंदों पर 36 रन जोड़कर अपनी टीम के ऊपर से दबाव हटाया. उनकी जगह क्रीज पर आए रोबिन उथप्पा(26) ने शुरु से ही आक्रामक बल्लेबाजी की और पीटरसन(62) के साथ अहम 60 रन की साझेदारी कर अपनी टीम की जीत को सुनिश्चित कर दिया. मैच में थोड़ा रोमांच तब आया जब पीटरसन और रोबिन एकाएक आउट हो गए. लेकिन वह तब तक टीम को जीत की दहलीज पर पहुंचा चुके थे. बाकी का काम कोहली(14) और द्रविड़ ने पूरा कर दिया. बंगलौर ने 15.4 ओवरों में पांच विकेट गंवा कर 132 रन बना लिए. बेंगलूर की ओर से केविन पीटरसन ने 62 रन बनाए और वह मैन ऑफ़ द मैच चुने गए.

इस जीत के साथ जहां बेंगलूर रॉयल चैलेंजर्स की सेमीफाइनल में पहुचंने की उम्मीदे बढ़ गयी हैं, वही राजस्थान के लिए रास्ता और भी कठिन हो गया है. राजस्थान का सिर्फ एक मैच ही बचा है और अब उसे कोई करिश्मा ही सेमीफाइनल में पहुंचा सकता है.

Read Comments

    Post a comment

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *

    CAPTCHA
    Refresh