Menu
blogid : 680 postid : 476

स्विंग और रफ्तार का बादशाह – लसिथ मलिंगा (Lasith Malinga)

क्रिकेट विश्व कप के दसवें संस्करण में कई इतिहास बन रहे हैं. हर दिन कुछ न कुछ नया होता ही है और इसी क्रम को जारी रखते हुए श्रीलंका के तेज गेंदबाज लसिथ मलिंगा (Lasith Malinga)ने क्रिकेट विश्व कप में कोलंबो के प्रेमदासा स्टेडियम में केन्या के खिलाफ एक और हैट्रिक लगाई. इसी के साथ लसिथ मलिंगा (Lasith Malinga) विश्व कप में दो बार विकेटों की हैट्रिक का कारनामा करने वाले विश्व कप के पहले गेंदबाज बन चुके हैं.

लसिथ मलिंगा (Lasith Malinga) द्वारा बनाई गई यह हैट्रिक विश्व कप इतिहास की सातवीं हैट्रिक बनी. क्रिकेट विश्व कप में पहली बार विकेटों की हैट्रिक चेतन शर्मा ने बनाई थी. लसिथ मलिंगा (Lasith Malinga) द्वारा 2007 के विश्व कप में ली गई हैट्रिक को सबसे बेहतर माना जाता है क्योंकि उस समय उन्होंने लगातार 4 गेंदों पर 4 विकेट लेकर एक समय साउथ अफ्रीका के मुंह से जैसे जीत छीन ही ली थी. साउथ अफ्रीका को उस मैच में जीत के लिए 5 रन चाहिए थे और उसके पास 5 ही विकेट बाकी थे. तभी लसिथ मलिंगा (Lasith Malinga) जैसा तूफान आया और लगने लगा कि शायद साउथ अफ्रीका मैच हार ही जाएगा पर उस मैच में किस्मत भी साउथ अफ्रीका के साथ थी और जीत भी उन्हीं की हुई. पर दिल जीतने के गेम में लसिथ मलिंगा (Lasith Malinga) ने बाजी मार ही ली. आप भी मजा लीजिए उस नजारे का.

(Lasith Malinga of Sri Lanka Takes 4 wickets in 4 balls against South Africa dismissing Shaun Pollock, Andrew Hall, Jacques Kallis and Makhaya Ntini.)

Read Comments

    Post a comment

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *

    CAPTCHA
    Refresh