Menu
blogid : 4846 postid : 104

भाजपा के मदारियों की कर्णाटक में बाजीगरी

wordwide
wordwide
  • 108 Posts
  • 110 Comments

सत्ता परिवर्तन के खेल में सारी नौटंकी के बाद आख़िरकार कर्णाटक के नए मुख्यमंत्री के रूप में , निवर्तमान मुख्यमंत्री बी .एस. येदियुरप्पा ने स्व – घोषित अपने उत्तराधिकारी सदानंद गौड़ा को मुख्यमंत्री बनवा कर ही दम लिया .
सर्वसम्मति की सारी कोशिशें नाकाम हो जाने के बाद सी .एम् . चुनने के लिए केंद्रीय पर्यवेक्षकों की मौजूदगी में कराये गए मतदान में गौड़ा को 62 और जगदीश शेट्टार को 55 वोट मिले। इस तरह गौड़ा 7 वोट से विजयी रहे।
सत्ता परिवर्तन के खेल में आरम्भ से ही , बी .एस. येदियुरप्पा और उनके समर्थकों ने बाग़ी तेवर दिखाने शुरू कर दिए थे , जो आखिरी दम तक बरक़रार रहे .
इस खेल के दौरान किसी राष्ट्रीय स्तर के नेता को टी .वी. में झूठ बोलता देख कर ऐसा लगा , कि कैसे राजनैतिक स्वार्थों के आगे , यह लोग कितना गिर सकतें हैं , वह भी राजनाथ सिंह जैसा नेता , जो ज़रा भी नहीं हिचकिचाया ” यह कहते कि कोई चुनाव नहीं हुआ “” यह और कुछ नहीं पतन की राजनैतिक पराकास्ठा है .
इस बीच कर्नाटक के राज्यपाल हंसराज भारद्वाज ने बीजेपी विधायक दल की बैठक से ठीक पहले लोकायुक्त संतोष हेगड़े की सिफारिश को स्वीकार करते हुए येदयुरप्पा के खिलाफ मुकदमा चलाने की अनुमति दे दी। “”

कर्नाटक में मदारियों का तमाशा

कर्नाटक में मदारियों का तमाशा

Read Comments

    Post a comment

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *

    CAPTCHA
    Refresh