Menu
blogid : 4846 postid : 280

विराट कोहली को क्या यही सिखाने को मिला ?

wordwide
wordwide
  • 108 Posts
  • 110 Comments

भारतीय टीम के एक महान क्रिकेटर विराट कोहली
“MERE PAS LADKI PATANE K 2 2 IDEAS HAIN”===is this Indian culture ?===

ज़रा याद करिए एक मोबाईल कम्पनी के उस विज्ञापन को जो टी।वी चैनेल्स में धूम धडाके से चल रहा है जिसमें भारतीय टीम के एक महान क्रिकेटर विराट कोहली ” लड़कियां पटाने के तरीके ” सिखाते दिखायी पड़ रहें हैं . ज़ब लड़की को वस्तु बना कर इस तरह विज्ञापित किया जायेगा तो युवाओं पर इसका क्या और कैसा असर पड़ेगा ?

कोई भी कंपनी अपना वस्तु / उत्पाद का प्रचार करने के लिए लिए आज़ाद है और इसके लिए वह भरपूर पैसा दे कर किसी सेलेब्रेटी को उसका मुंहमांगा पैसा देती है , मगर सेलेब्रेटी का भी देश और समाज के प्रति एक कर्तव्य होता है क्यूंकि उसे पैसा इस बात का मिलता है क्यूंकि उसके कहे का लोगों पर असर होता है .

क्या विराट कोहली ने विज्ञापन करने से पहले एक बार भी सोचा था कि वह जो विज्ञापन करने जा रहें है , उसका युवाओं पर क्या असर पड़ेगा , मोबाईल बेचने के लिए अलावा वह और क्या सिखाने जा रहें हैं ? एक बार उन्होंने यह नहीं सोचा कि लड़कियां पटाना , न तो देश का कल्चर है और न ही भारतीय कानून इसकी इज़ाज़त देता है .

भले ही कानून की कमजोरी की आड़ में मोबईल कम्पनी ने अपना विज्ञापन ज़ारी करा लिया हो पर मुलम्मा चढ़ा कर पीतल को सोना बना कर नहीं बेंचा जा सकता .और विराट कोहली इतने दुधमुहें भी नहीं हैं कि उन्हें – सही – गलत का ज्ञान न हो पाता हो .

देश की युवा पीढ़ी के प्रति सेलेब्रेटी का दायित्व पहले होना चाहिये , पैसे देने वाली कंपनी के प्रति बाद में ….? उम्मीद है विराट देश के प्रति और देश की युवा पीढ़ी के प्रति अपने दायित्व को समझेंगे .

Virat Kohli
Virat Kohli

Read Comments

    Post a comment

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *

    CAPTCHA
    Refresh