Menu
blogid : 17137 postid : 1131651

मै तुमसे मोह्हबत कर बैठा

रिमझिम फुहार
रिमझिम फुहार
  • 27 Posts
  • 59 Comments

मै तुमसे मोह्हबत कर बैठा

मै तुमसे मोह्हबत कर बैठा
ये बात पुरानी बेमानी सी
मै तुमसे मोह्हबत कर बैठा
बात जो आज पुरानी सी

ये शहर मिरा इक शहर ही था
राहे इसकी अनजानी सी
तेरी तीर नज़र से घायल वो
जो लगती आज कहानी सी

वो दौर कुई जब आँखे अपनी
बाते करती लगती थी
रात गए छुप छुप कर
खवाब सुनहरे बुनती थी
जब बचपन अपना बीता चुका था
और धूप सुनहरी छाई थी
तेरी मीठी बाते कानो में
जब बजती थी शहनाई सी
तब अनजाने ही
मै ये गलती कर बैठा
मै तुमसे मोह्हबत कर बैठा

वो नक्स तुम्हारा बदल रहा था
और मै हर पल राहे बदल रहा था
और बदल रही थी बाते अपनी
वक्त भी अपना बदल रहा था

तुम और बढ़ी और बढ़ कर छायी
जीवन अम्बर में बदली सी
रक्त तप्त धरा पे मेरी
तुम बरसी पहली बरसा सी
मलय गंध जो उड़ कर छायी
मधहोसी का आलम लेकर
मै उसका ज्ञापन ले बैठा
मै तुमसे मोह्हबत कर बैठा

तुम पूछ रही थी मंजिल मेरी
मै अपना साहिल देख रहा था
तुम तिल तिल खुद को जोड़ रही था
मै खुद को घटता देख रहा था

मै दौड रहा था हांफ हांफ कर
तुम खुद को हर पल जीती थी
मंजिल अपनी इक मगर थी
राहें जुदा अब होती थी
तुम हमको इक देख रही थी
मै राह में तुमसे पिछड बैठा
मै तुमसे मोह्हबत कर बैठा

विनय सक्सेना

Read Comments

    Post a comment

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *

    CAPTCHA
    Refresh