Menu
blogid : 3055 postid : 51

कहां से चले थे, कहां जा रहे हो?

दोस्ती(Dosti)
दोस्ती(Dosti)
  • 23 Posts
  • 362 Comments

क्यों!

बहुत खुश नजर आ रहे हो
गणतंत्र-दिवस की वर्ष-गांठ मना रहे हो
लेकिन-
जरा ये भी तो सोचो
कहां से चले थे, कहां जा रहे हो?
झोंपडी की जगह-
आलीशान बंगला बना लिया
दाल-रोटी छोड दी
फ़ास्ट-फूड खा लिय़ा
कुर्ता-पाजामा छोडकर
फांसी वाला फंदा
गले में लगा रहे हो.
क्यों!

बहुत………………जा रहे हो?

दो-चार कदम चलना भी
मुश्किल हो गया हॆ
किसी को ’यामहा’
तो किसी को ’मारुती’ से
प्यार हो गया हॆ.
बॆल-गाडी छोडकर
हवाई-जहाज उडा रहे हो.
क्यों!

बहुत………………जा रहे हो?

बाप को डॆड
मां को मम्मी
चाचा,फूफा,मांमा को -अंकल
चाची,फूफी,मांमी को-आंटी
कहकर-
रिश्तों को उलझा रहे हो?
क्यों!

बहुत……………..जा रहे हो?

सोने के समय जगना
जगने के समय सोना
सेहत हुई खराब-
तो डाक्टर के आगे रोना.
खुशहाल जिंदगी को
गमगीन बना रहे हो?
क्यों!

बहुत………………जा रहे हो?

स्वतंत्रता का अर्थ-
तुम कुछ ऒर-
वो कुछ ऒर लगा रहे हॆं
शायद इसलिए-
लोकतंत्र के मंदिर में
असुर उत्पात मचा रहे हॆं.
असुर-संग्राम के लिए-
किसी भगतसिंह को बुला रहे हो.
क्यों!

बहुत खुश नजर आ रहे हो
गणतंत्र-दिवस की वर्ष-गांठ मना रहे हो
लेकिन-
जरा ये भी तो सोचो
कहां से चले थे, कहां जा रहे हो?

***********imagesimages-1

Tags:   

Read Comments

    Post a comment

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *

    CAPTCHA
    Refresh