Menu
blogid : 15057 postid : 729657

मेहमानों का स्वागत करें

मेरा नज़रिया
मेरा नज़रिया
  • 46 Posts
  • 4 Comments

संक्षेप में हम यह कह सकते हैं कि किसी भी कॉलेज में जूनियर्स या नवागंतुकों का आगमन एक खुशनुमां माहौल होना चाहिए. इस माहौल को रैगिंग के जरिये गम के माहौल में बदलने की इजाजत किसी भी सीनियर को नहीं दी जानी चाहिए. आपके घर में मेहमान आते हैं तो क्या आप उनकी रैगिंग करते हैं? अगर नहीं, तो फिर कॉलेज में अध्ययन करने आए इन मेहमानों की रैगिंग क्यों? आपको तो उनका सम्मान करना चाहिए, ताकि वे बाहर जाकर आपके घर या कॉलेज की शिकायत न करें. सीनियर विद्यार्थी क्या इतना भी नहीं समझते? फिर तो कॉलेज में पढ़ना ही बेकार है, बेहतर है वे घर पर ही बैठें!

Read Comments

    Post a comment

    Leave a Reply