Menu
blogid : 15057 postid : 773035

Sach kya hai?

मेरा नज़रिया
मेरा नज़रिया
  • 46 Posts
  • 4 Comments

महान स्वतंत्रता सेनानी नेताजी सुभाष चन्द्र बोस का जन्म 23 जनवरी, 1897 को तब के बंगाल ( आज के ओडिशा ) के कटक में हुआ था. उन्होंने देश की आज़ादी के लिए ‘आज़ाद हिन्द फ़ौज’ ( इंडियन नेशनल आर्मी ) का नेतृत्व ( सेनापतित्व ) संभाला जिसका गठन मूल रूप से उनके वरिष्ठ स्वतंत्रता सेनानी रास बिहारी बोस ने किया था. द्वितीय विश्व युद्ध के समय जापान की सहायता से आज़ाद हिन्द फ़ौज ने भारत के पूर्वोत्तर सीमा स्थित मिजोरम व मणिपुर पर कब्ज़ा कर भारतीय तिरंगा फहरा दिया था. इसी बीच अमेरिका ने जापान के हिरोशिमा व नागासाकी शहरों पर परमाणु बम गिराये जिसकी वजह से जापान को घुटने टेकने पड़े व आज़ाद हिन्द फ़ौज को मिलनेवाली जापानी सहायता भी बंद हो गई तथा नेताजी की सेना मणिपुर से आगे नहीं बढ़ पाई! इसी क्रम में 18 अगस्त, 1945 में एक विमान दुर्घटना में नेताजी की मृत्यु हो गई — ऐसा माना जाता है; लेकिन इस बात में सचाई नजर नहीं आती क्योंकि बाद में उनके रूस में पाय जाने का जिक्र मिलता है. सचाई भारत सरकार आज़ादी के समय से ही छुपाती आ रही है लेकिन अब वक्त आ गया है कि इसे जनहित में सार्वजनिक किया जाय ताकि इस देश की जनता अपनी इस महानतम स्वतंत्रता सेनानी को उचित शद्धांजलि दे सके. जय हिन्द!

Read Comments

    Post a comment

    Leave a Reply