Menu
blogid : 15057 postid : 822697

एक ही पेड़ पर कई किस्म के आम

मेरा नज़रिया
मेरा नज़रिया
  • 46 Posts
  • 4 Comments

बिहार के भागलपुर के सुल्तानगंज ब्लॉक के महेशी गांव में ‘मधुवन’ नामक आम की अनूठी बगिया स्थित है. छोटे किसानों के बीच बागवानी (प्लांटेशन) का अलख जगानेवाले अशोक चौधरी की ‘पाठशाला’ भी इसी बगिया में चलती है. वर्ष 1992 में चौधरीजी ने ‘मधुवन’ नामक इस बगिया को लगाया था. साल 2007 में इन्हें अनूठी बगिया लगाने के लिए ‘किसान श्री’ सम्मान से नवाजा गया था.

साल 2010 में इस बगिया में एक ऐसा पेड़ तैयार किया गया जिसमें 72 किस्म के आम फलते हैं. इसके मार्गदर्शन में आसपास के क्षेत्र में लगभग 80 बीघे में जदालू व मालदा आम के बगीचे फल रहे हैं.

एक ही पेड़ पर आम की 50 से ज्यादा किस्में उगानेवाले उत्तर प्रदेश निवासी हाजी कलीमुल्ला खां को ‘पद्म श्री’ से नवाजा जा चुका है. गौरतलब है कि हाजी कलीमुल्ला खां मशहूर आम उत्पादक हैं व एक ही पेड़ पर अलग-अलग आकार व जायके के आम की लगभग 300 किस्में विकसित कर चुके हैं.

Read Comments

    Post a comment

    Leave a Reply