Menu
blogid : 15057 postid : 823356

विदेशों में भारतीय आम

मेरा नज़रिया
मेरा नज़रिया
  • 46 Posts
  • 4 Comments

आम के निर्यात को बढ़ावा देने के लिए महाराष्ट्र, आंध्र प्रदेश तथा उत्तर प्रदेश में 4 नये ‘वेपर हीट ट्रीटमेंट’ (वि. एच. टी.) स्थापित किये गए हैं. इनकी स्थापना पर लगभग 30 करोड़ रुपये खर्च हुए हैं. उत्तर प्रदेश में इसे सहारनपुर में स्थापित किया गया है, जहाँ आम की अच्छीखासी फसल होती है.

साल 2005 में सिंगापुर, मलयेशिया व कजाकिस्तान को 223 क्विंटल आम निर्यात किया गया. साल 2006 में इन देशों के अलावा आम का आयात करने वाले देशों में अमेरिका, ब्रिटेन व दुबई का नाम भी जुड़ा तथा निर्यात बढ़कर 353 क्विंटल हो गया. साल 2008 में दुबई, मलेशिया व सिंगापुर को 489 क्विंटल तथा साल 2009 में रियाद, सऊदी अरब व सिंगापुर को 494 क्विंटल आम का निर्यात किया गया. साल 2010 में 100 मीट्रिक टन मलीहाबादी दशहरी आम का निर्यात किया गया. साल 2009 में यह आंकड़ा 50 मीट्रिक टन ही पहुँच सका था.

इस साल (2014) भारत से अमेरिका के लिए 400 मीट्रिक टन आम का निर्यात होने की उम्मीद है जो पिछले साल की तुलना में 42 % ज्यादा होगा.पिछले वर्ष यहाँ से 281 मीट्रिक टन आम अमेरिका गया था.

Read Comments

    Post a comment

    Leave a Reply