Menu
blogid : 10014 postid : 785018

खिलौना

Core Of The Heart
Core Of The Heart
  • 24 Posts
  • 139 Comments

कभी थपकियाँ देकर सुलाती है,
तो कभी प्यार से सहलाकर जगाती है ।
कभी ममतामयी स्वहस्तों से खिलाती है,
तो कभी एक पुचकार से सारे दुःख-दर्द भगाती है ॥

कभी पीछे से आकर,
कर लेती है आलिंगन ।
तो कभी सामने से आकर,
ले लेती है चुम्बन ॥

मैं चाहे कितना भी बड़ा हो जाऊं,
उसके समक्ष सदा बौना ही रहूँगा ।
सारी दुनिया भले ही मुझे इंसान समझे,
अपनी माँ के लिए मैं एक खिलौना ही रहूँगा ॥

Read Comments

    Post a comment

    Leave a Reply