Menu
blogid : 12846 postid : 919999

पिता पिलाते थे पुलिसवालों को चाय, बिटिया बन गई पुलिस अफसर

स्त्री दर्पण
स्त्री दर्पण
  • 86 Posts
  • 100 Comments

मंदसौर में चाय की दुकान चलाने वाले रामनिवास अब भी रोज की तरह पुलिस कंट्रोल रुम में चाय पहुंचाने जाते हैं. लेकिन अब वह जिस अंदाज से पुलिस कंट्रोल रुम में चलते हैं वह पूरी तरह बदल चुका है. वह अब गर्व के साथ और सिर उठाकर किसी भी पुलिस वाले से बात करते हैं. क्योंकि अब वे सिर्फ एक चायवाले नहीं बल्कि पुलिस अफसर बिटिया के बाप भी हैं.


daughter



राज्य पुलिस में सब-इंस्पेक्टर बनी रामनिवास की बेटी टीना ने अपने पिता की जिंदगी तो बदली ही, वे कई और लड़कियों के लिए भी प्रेरणास्रोत बन गई है. खासकर उन लड़कियों के लिए जिनमें अभाव में रहकर भी ऊंचे सपने देखने का हौसला होता है. टीना वर्तमान में इंदौर में कार्यरत हैं.


Read: 30 सालों से केवल चाय पर जीने को क्यों मजबूर है ये महिला



अपनी बेटी की सफलता के बारे में बात करते हुए रामनिवास कहते हैं, “जब पुलिस कंट्रोल रूम और चाय की दुकान पर लोग मेरी बेटी की सफलता और मेहनत के बारे में बाते करते हैं तो बड़ा गर्व होता है.” रामनिवास कहते हैं कि वे खुद तो ज्यादा नहीं पढ़ सके लेकिन उन्होंने अपनी बेटी को जीवन में कुछ अच्छा करने के लिए हर सुविधा देने की कोशिश की.


-tea-drinking-



वहीं टीना का अपनी सफलता के बारे में कहना है कि,  “मुझे पुलिस में जाने की प्रेरणा अपने दो मामा से मिली जो कि खुद पुलिस और आर्मी में कार्यरत हैं. मैं अपने मामा को जब भी यूनिफॉर्म में देखती थी तो मुझे प्रेरणा मिलती थी. मेरा सपना था कि मैं भी एक दिन ऐसी ही यूनिफॉर्म पहनूं.  राज्य पुलिस के अलावा मैंने सीआईएसएफ और आर्मी के लिए भी एग्जाम दिया था और अंततः राज्य पुलिस में सेलेक्ट हुई.” …Next


Read more:

चाय की चुस्की के साथ पाईए मुफ्त इंटरनेट का मजा

यह प्रसिद्ध गीतकार बेचता है चाय….मजबूरी या श़ौक?

जानिए हिटलर ने कैसे निकाला था स्विस बैंकों में जमा अपने देश का कालाधन

Read Comments

    Post a comment

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *

    CAPTCHA
    Refresh