Menu
blogid : 12846 postid : 1194406

मैराथन में दौड़ रही महिला के साथ हुई ये हरकत, बॉयफ्रेंड को आना पड़ा बीच में

स्त्री दर्पण
स्त्री दर्पण
  • 86 Posts
  • 100 Comments

‘चार लोग देखेंगे तो क्या कहेंंगे’. ये घिसा-पिटा जुमला जब मैंने बचपन में पहली बार सुना था तो मुझे समझ नहीं आया कि आखिर ये चार लोग कौन हैं? जो हमारी हर हरकतों पर नजर रखकर न्याय के मसीहा बने बैठे हैं. आज बेशक इस बात पर जोक बनाए जाते हैं लेकिन उस वक्त मुझे सच में यही लगता था. लेकिन आज बहुत सालों बाद समझ में आ चुका है कि ये ‘चार लोग’ दरअसल, वो दकियानूसी सोच है जिसे हम आज भी अपने कन्धों पर उठाए फिर रहे हैं.


boston 1967

हम में से ज्यादातर लोग ऐसे हैं जो लकीर का फकीर बने रहने में ही अपनी भलाई समझते हैं. तभी तो ‘स्टीरियोटाइप’ को तोड़ने में बेशक लंबा वक्त लगता है लेकिन जब भी जर्जर पड़ चुके दकियानूसी नियम टूटते हैं तो एक इतिहास बन जाता है. एक ऐसा ही इतिहास जुड़ा है 1967 में हुई बोस्टन मैराथन से. जहां पर पहली बार एक महिला को मैराथन में भाग लेने के लिए क्या कुछ नहीं करना पड़ा. कैथरीन स्विट्जर ने बचपन से सुना था कि बोस्टन मैराथन में केवल पुरुष ही दौड़ते हैं. उन्हें ये बात समझ नहीं आती थी कि आखिर मैराथन में फीमेल रनर्स के दौड़ने पर पाबंदी क्यों हैं. कैथरीन ने मैराथन में दौड़ने के लिए अपना नाम रजिस्टर्ड करवाया.


boston 2

कहा जाता है कि उनके रजिस्टर्ड प्रतिभागी के रूप में दौड़ने से आयोजक जैक सेम्पल इतने नाराज हो गए थे कि बीच दौड़ में ही उनसे उलझ पड़े और उनका रजिस्ट्रेशन नंबर मांगने लगे. इस दौरान नजारा कुछ ऐसा था कि वो आगे-आगे दौड़ रही थी और मैराथन के सहयोगी आयोजकों के साथ मुख्य आयोजक जैक सेम्पल उनके पीछे-पीछे भाग रहे थे. वो आयोजकों को पीछे आते देखकर और भी तेजी से दौड़ने लगी.


Switzer pic

जिदां रहने के लिए मिट्टी खाने को मजबूर थी यह महिला खिलाड़ी

उनके हौंसले और जिंदादिली को देखते हुए कैथरीन के बॉयफ्रेंड और कुछ अन्य दोस्तों ने उन्हें बचाने के लिए उनके चारों ओर घेरा बना लिया और रेस पूरी करने तक उनके साथ-साथ दौड़ते रहे. इस तरह कैथरीन ने ये मैराथन अपने नाम कर ली और इस तरह 1967 बोस्टन मैराथन हमेशा के लिए इतिहास के पन्नों में दर्ज हो गई जहां एक महिला ने पुराने तयशुदा नियमों के आगे घुटने टेकने से मना कर दिया था…Next


Read more

इस KFC आउटलेट में क्या है खास, आने वाले लोग रह जाते हैं हैरान

30 सालों से अपने चेहरे को छुपा रखा है इन 7 महिलाओं ने, नाम है ‘गोरिल्ला गर्ल्स’

वो इन बदनाम गलियों में आते ही क्यों हैं?

Read Comments

    Post a comment

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *

    CAPTCHA
    Refresh