Menu
blogid : 14887 postid : 1142060

लोगों की नजरों से दूर थी यह दुनिया की सबसे वृद्ध महिला, उम्र जान रह जाएंगे हैरान

International Affairs
International Affairs
  • 94 Posts
  • 5 Comments

पिछले साल जापान की मिसाओ ओकावा को विश्व की सबसे वृद्ध महिला का दर्जा दिया गया था. यह दर्जा उनकी मृत्यु से पहले दिया गया था. उनकी मृत्यु 1 अप्रैल 2015 को हुई, तब वह 117 साल की थी. लेकिन अर्जेंटीना की इस महिला का दावा है कि वह दुनिया की सबसे वृद्ध महिला है. इसी महीने इन्होंने 119वीं जयंती मनाई थी.


pic963



अर्जेंटीना के ब्यूनस आयर्स की रहने वाली सेलिना डेल कैमरून का इसी महीने 15 फरवरी को जन्मदिन था. उनका जन्म 1897 में हुआ. इसी साल क्वीन विक्टोरिया ने अपना डायमंड जुबली मनाया था.


Read: कुछ ऐसा हुअ जब चिंपांजी से मिली यह महिला


अपनी लंबी उम्र के बारे में सेलिना डेल कैमरून कहती हैं कि वह सही समय पर पौष्टिक भोजन लेती हैं. इसके अलावा वह अपने चाहने वालो से हमेशा घिरी रहती हैं. ब्यूनस आयर्स के स्लम एरिया में रहने वाली डेल कैमरून अपने बेटे के साथ रहती हैं. उन्हें हर महीने 105 पाउंड पेंशन के रूप में मिलता है.


image9632

ब्यूनस आयर्स शहर में रहने से पहले डेल कैमरून ग्रामीण इलाके में रहती थी. वहीं पर उनका पालन-पोषण हुआ. 1960 में उन्होंने अपने पति सेगोविआ के साथ शहर की ओर रुख किया था. शहर में आने के कुछ साल बाद उनके पति की मृत्यु हो गई.


बेटे अल्बर्टो ने दावा किया उनकी मां कभी स्मोक नहीं करती, वह अच्छा खाती हैं और उनका पूरा जीवन प्यार से भरा हुआ है. उन्होंने कभी काम करना नहीं छोड़ा. वह जहां भी जाती थी उन्हें प्यार ही प्यार मिलता था.  दुखी होकर अल्बर्टो कहते हैं ‘उनके सभी 11 भाई-बहन अब इस दुनिया में नहीं है. हालांकि डेल कैमरून ने कुछ बच्चों को भी गोद लिया था. उन्हीं में से ग्लेडिस भी हैं जो अब 48 साल के हो चुके हैं’…Next


Read more:

मेंढक की वजह से गर्भवती हुई महिला! दिया मेंढक की तरह दिखने वाले बच्चे को जन्म

अगर डॉक्टर मौत की खबर देना नहीं भूलता तो शायद वह जिंदा होती

इन कारणों से पाकिस्तानी महिला फुटबॉल टीम चर्चा में


Read Comments

    Post a comment

    Leave a Reply