Menu
blogid : 14887 postid : 597711

भारत में जन्में ममनून बने पाकिस्तान के 12वें राष्ट्रपति

International Affairs
International Affairs
  • 94 Posts
  • 5 Comments

अपने पांच वर्ष का कार्यकाल पूरा करने के बाद आसिफ अली जरदारी ने पाकिस्तान के राष्ट्रपति पद त्याग दिया और उनकी जगह पाकिस्तान की कमान संभाली है ममनून हुसैन ने. पाकिस्तान के 12वें राष्ट्रपति के तौर पर पद पर विराजमान होने वाले ममनून हुसैन का जन्म वर्ष 1940 में भारत की ‘ताज नगरी’ आगरा में हुआ था. राष्ट्रपति चुनाव में वजिहुद्दीन अहमद को हराकर ममनून ने पाकिस्तान के राष्ट्रपति का ताज पहना.


पाकिस्तान के वर्तमान प्रधानमंत्री नवाज शरीफ के सहयोगी रहे ममनून हुसैन के शपथ ग्रहण समारोह में प्रधानमंत्री नवाज शरीफ, तीनों सेनाओं के अध्यक्ष और सभी राजनीतिक दलों के शीर्ष नेता शामिल हुए. पेशे से कपड़े के व्यापारी और राजनेता ममनून हुसैन का परिवार भारत विभाजन के पश्चात वर्ष 1949 में पाकिस्तान आ गया था.


वर्ष 1960 में कराची से ममनून हुसैन ने इंस्टिट्यूट ऑफ बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन से डिग्री हासिल की और कुछ समय के लिए वह सिन्ध प्रांत के राज्यपाल के तौर पर भी काम कर चुके हैं. 9 सितंबर, 2013 को राष्ट्रपति पद की शपथ ग्रहण करने वाले ममनून हुसैन को नवाज शरीफ का बेहद करीबी और विश्वसनीय लोगों में गिना जाता है.


Read Comments

    Post a comment

    Leave a Reply